उन्नाव: जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई. धमाके में अन्य 4 लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए रायबरेली भेजा है. गनीमत रही कि गांव के बाहर कारखाना होने से बड़ा हादसा होते टल गया.
मौरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा गांव के बाहर पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हो गया. विस्फोट तेज होने के कारण फैक्ट्री में काम कर रहे 5 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य को घायल अवस्था में रायबरेली के अस्पताल में इलाज के के लिए भेजा गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
बता दें कि विस्फोट इतना प्रभावशाली था कि पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री की बिल्डिंग धराशाही हो गई. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे 4 नाबालिक लड़के इसकी चपेट में आने से झुलस गए. जबकि 1 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मौरावां पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से चारों घायलों को रायबरेली के हॉस्पिटल में भेजा. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने हादसे की जानकारी देते बताया कि मौरावां थाना क्षेत्र में स्थित प्रसाद खेड़ा गांव के बाहर एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया. जब कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही उन्होंने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस था, लेकिन किन कारणों से विस्फोट हुआ. इसकी जांच सीओ पुरवा को दी गई है. वहीं मामले में जो भी सामने निकल कर आएगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.