उन्नाव: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित आटवा गांव के पास गुरुवार को चकलवंशी की तरफ से जा रहे एक ट्रक ने बारात में शामिल रोड लाइट की गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही रोड लाइट अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सफीपुर पुलिस ने 8 घायलों को जिला अस्पताल भेजा.
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जमाल नगर गांव से एक बारात अटवा गांव जा रही थी. बारात अटवा गांव पहुंची ही थी चकलवंशी की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक जिसमें मवेशी लदे थे ने रोड लाइट की गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे रोड लाइट के आसपास मौजूद लोगों को रोड लाइट की गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमें 12 लोग घायल हो गए, जबकि कमलेश नाम के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा, कई लोग कुएं में गिरे, 11 लोगों की मौत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पहुंची सफीपुर पुलिस ने सड़क से दोनों गाड़ियों को हटाकर यातायात सुचारु रूप से चालू करवा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप