उन्नाव: अजगैन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिला कि एक गांव में कुछ लोग गोवंशों को मारकर गाड़ी में ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने फिरोजाबाद गांव में छापा मारा. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक गोतस्कर घायल हो गया. घायल गोतस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य चार गोतस्कर मौके से फरार हो गए.
अजगैन थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम फिरोजाबाद में कुछ व्यक्तियों द्वारा सलमान के हाते में गोवंशों को बांधा गया है. यहां गोवंशों की हत्या करने के बाद उन्हें गाड़ियों में लादा जा रहा है. इस सूचना पर थाना अजगैन पुलिस ने फोर्स के साथ दबिश दी. इस दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी फैसल निवासी अमीनाबाद (लखनऊ) घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
आरोपी फैसल के पास से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया. वहीं मौके से एक बन्दूक देशी, 12 बोर एक नाली, 4 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने 2 कार और कुल्हाड़ी, 11 गोवंशीय पशु (2 बछड़े और 9 गाय) बरामद हुई हैं.
एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस को गोतस्करों के मूवमेंट की खबर मिली थी. इसके बाद उनका घेराव किया गया. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. एसपी ने दावा करते हुए कहा कि आरोपियों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.