उन्नाव: जीआईसी मैदान के छात्रों से हुई मारपीट के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया. डीएम देवेंद्र कुमार पांडे और एसपी माधव प्रसाद वर्मा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मारपीट करने वाले एक आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया. इस मामले में सभी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.
क्या है पूरा मामला-
- जीआईसी मैदान में क्रिकेट को लेकर हुई थी मारपीट.
- 11 तारीख को घटना के बारे में पुलिस को दी गई थी तहरीर.
- घटना के बाद पूरे मामले की जांच की गई.
- जांच में पाया गया जो दो नामजद युवक थे, वो घटनास्थल पर नहीं थे.
- मारपीट में साइकिल तोड़ने की भी मामला सामने आया.
- पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर हैं.
वायरल वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम को मामले का पर्दाफाश करने के लिए 20 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.
-देवेंद्र कुमार पांडे, जिलाधिकारी