उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में बारिश के चलते मकान की कच्ची छत गिर गई. इससे छत के नीचे लेटी बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने महिला का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
हैदराबाद कस्बा के मोहल्ला आर्य नगर की रहने वाली रामरति (60 वर्ष) घर के अंदर चारपाई पर सो रही थी. उसका पति नन्हकू साइकिल की दुकान की रखवाली करने के लिए दुकान पर लेटा था. वहीं उसका बेटा शीतल दूसरे कमरे में सो रहा था. इसी बीच लगातार हो रही बारिश से कारण मकान की कच्ची छत ढह गई. इससे बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई.
छत गिरने के बाद उसके बेटे ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला. छत के नीचे दबने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. ऐसे में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी हैदराबाद मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.