उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर साइकिल से जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत
ग्राम सिद्धनाथ का रहने वाला था वृद्ध
बांगरमऊ क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर तकिया गांव के निकट एक 60 वर्षीय वृद्ध साइकिल से जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें बांगरमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. काफी देर तक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी. बाद में मृतक की पहचान महेश राठौर निवासी ग्राम सिद्धनाथ थाना आसीवन के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.