उन्नाव: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद जिले का पुलिस प्रशासन जागा और जिलाधिकारी कार्यालय के बगल में धरने पर बैठे परिवार को बुलाकर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया. वहीं संबंधित कोतवाली इंस्पेक्टर को हर संभव पीड़ित की मदद करने की बात पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिलाधिकारी के सामने की गई. वहीं जिलाधिकारी ने धरने पर बैठे परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिला कर धरना समाप्त करवाया.
जिलाधिकारी ने न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
विगत दिनों जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित कांटा गुलजार पुर गांव में रहने वाले विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा दूसरे समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसको लेकर पीड़ित समुदाय अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय के बगल में 24 घंटे से धरने पर बैठे थे. वहीं जब ईटीवी भारत पर दिखाई गयी तो जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा को मामले से अवगत कराते हुए पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाने की बात कही. पीड़िता को अपने ऑफिस में बुलाकर उसे हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया.
इसे भी पढ़ें:- उन्नावः समुदाय विशेष के युवकों से पीड़ित परिवार बैठा धरने पर
मामला मेरे संज्ञान में आने के बाद उक्त परिवार का धरना समाप्त करा कर उसको वापस भेजा जा गया है. पीड़ित परिवार को जांच कराकर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया गया है.
-माधव प्रसाद वर्मा, पुलिस अधीक्षक