उन्नाव: सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी फैजल महमूद के गांव में डुगडुगी बजवाई है. डुगडुगी बजवाने का कारण यह है कि वह पुलिस की गिरफ्त से काफी दिनों से फरार चल रहा है. कोर्ट के सीआरपीसी की 82 धारा के अंतर्गत कुर्की के आदेश की कार्रवाई की प्रति को आरोपी के घर और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है. इस दौरान पुलिसकर्मी लाउडस्पीकर के जरिए कोर्ट के आदेश को माइक के जरिये अनाउंस करते रहे.
बताया जा रहा है कि, नामजद अभियुक्त फैजल महमूद पुत्र महमूद सिंगरौसी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव का रहने वाला है. थाना कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी फैजल महमूद की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. गुरुवार को पुलिस ने धारा 82 के अंतर्गत कुर्की की एक प्रति अभियुक्त के मकान और सार्वजनिक स्थल के साथ ही चौराहे पर चस्पा की. वहीं डुगडुगी बजवाकर मुनादी भी कराई गई.
बता दें कि, अभियुक्त फैजल महमूद एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें जालसाजी, धोखाधड़ी और मारपीट के पहले से पंजीकृत हैं. वहीं आरोपी का अब तक पता नहीं चल सका है.
सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कि वांछित अभियुक्त फैजल महमूद सिंगरौसी क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय से आदेश प्राप्त करके ढोल बजाकर मुनादी करवाई गई है. साथ ही न्यायालय की एक कॉपी अभियुक्त के घर पर चस्पा करवाई गई है. जबकि अन्य कॉपी सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई हैं.
आरोपी फैजल के विरुद्ध लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमें जालसाजी और धोखाधड़ी के दर्ज हैं. अगर आरोपी फैजल की गिरफ्तारी नहीं होती है और वह न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-गौरव त्रिपाठी, सीओ सिटी