उन्नाव : जिले में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. भारी संख्या में मुस्लिम मतदाता पोलिंह बूथ पहुंच रह हैं. ऐसे में मतदान केंद्र पर लगी मुस्लिम वोटरों की भीड़ से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उनके चेहरे पर रोजी-रोजी की चिंता साफ दिखी. मुस्लिम मतदाताओं ने बताया कि इस बार बदलाव की जरूरत है.
मुस्लिम मतदाताओं ने साफ कहा कि जिले में चमडे़ का उद्योग और इससे जुड़े कारोबार बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार का ध्यान गरीबों की तरफ न होकर उद्योगपतियों की तरफ है. ऐसे में हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है. वे सभी बदलाव के लिए वोट करने पहुंचे हैं.
क्या बोले मतदाता
- किला चौकी मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं ने कि ईटीवी से बातचीत.
- मतदाताओं ने की मोदी सरकार के बदलाव की मांग
- सरकार ने गरीबों की रोजी-रोटी छीन ली.
- चमड़े का कारोबार बंद हो गया.
- छोटे उद्यमियों का धंधा चौपट हो गया.
हमको सांसद ऐसा चाहिए जो रोजी-रोटी दे सके और लोग जिंदा रहने की सांस ले सकें. जात-पात न की जाए. चमड़े का कारोबार बंद हो गया. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे प्रधानमंत्री का क्या किया जाए. विकास बडे़ लोगों का हो रहा है.
कलीम, मतदाता
हमको सांसद अच्छा चाहिए जो देख-रेख कर सके. प्रधानमंत्री अच्छा चाहिए, जो लोगों को रोजी-रोटी दे सके. ये लोगों की पेट की रोटी छिनना चाहते हैं. सरकार ने कोई विकास नहीं किया.
आफरीन, मतदाता