ETV Bharat / state

मुस्लिम मतदाताओं ने की बदलाव की बात, मोदी सरकार पर लगाया रोजी रोटी छीनने का आरोप

उन्नाव में मुस्लिम मतदाताओं ने बदलाव की बात कही है. भारी संख्या में वोटिंग बूथ पहुंचे मुस्लिम मतदाताओं को उनकी रोजी-रोजी छीने जाने का दर्द साफ दिया. उनका कहना है कि चमड़े का कारोबार बंद होने से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. केंद्र की मौजूदा सरकार ने सिर्फ अमीरों का विकास किया.

मुस्लिम मतदाताओं ने की मोदी सरकार के बदलाव की मांग.
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 6:56 PM IST

उन्नाव : जिले में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. भारी संख्या में मुस्लिम मतदाता पोलिंह बूथ पहुंच रह हैं. ऐसे में मतदान केंद्र पर लगी मुस्लिम वोटरों की भीड़ से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उनके चेहरे पर रोजी-रोजी की चिंता साफ दिखी. मुस्लिम मतदाताओं ने बताया कि इस बार बदलाव की जरूरत है.

उन्नाव में मतदान.

मुस्लिम मतदाताओं ने साफ कहा कि जिले में चमडे़ का उद्योग और इससे जुड़े कारोबार बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार का ध्यान गरीबों की तरफ न होकर उद्योगपतियों की तरफ है. ऐसे में हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है. वे सभी बदलाव के लिए वोट करने पहुंचे हैं.

क्या बोले मतदाता

  • किला चौकी मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं ने कि ईटीवी से बातचीत.
  • मतदाताओं ने की मोदी सरकार के बदलाव की मांग
  • सरकार ने गरीबों की रोजी-रोटी छीन ली.
  • चमड़े का कारोबार बंद हो गया.
  • छोटे उद्यमियों का धंधा चौपट हो गया.


हमको सांसद ऐसा चाहिए जो रोजी-रोटी दे सके और लोग जिंदा रहने की सांस ले सकें. जात-पात न की जाए. चमड़े का कारोबार बंद हो गया. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे प्रधानमंत्री का क्या किया जाए. विकास बडे़ लोगों का हो रहा है.
कलीम, मतदाता


हमको सांसद अच्छा चाहिए जो देख-रेख कर सके. प्रधानमंत्री अच्छा चाहिए, जो लोगों को रोजी-रोटी दे सके. ये लोगों की पेट की रोटी छिनना चाहते हैं. सरकार ने कोई विकास नहीं किया.
आफरीन, मतदाता

उन्नाव : जिले में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. भारी संख्या में मुस्लिम मतदाता पोलिंह बूथ पहुंच रह हैं. ऐसे में मतदान केंद्र पर लगी मुस्लिम वोटरों की भीड़ से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उनके चेहरे पर रोजी-रोजी की चिंता साफ दिखी. मुस्लिम मतदाताओं ने बताया कि इस बार बदलाव की जरूरत है.

उन्नाव में मतदान.

मुस्लिम मतदाताओं ने साफ कहा कि जिले में चमडे़ का उद्योग और इससे जुड़े कारोबार बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार का ध्यान गरीबों की तरफ न होकर उद्योगपतियों की तरफ है. ऐसे में हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है. वे सभी बदलाव के लिए वोट करने पहुंचे हैं.

क्या बोले मतदाता

  • किला चौकी मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं ने कि ईटीवी से बातचीत.
  • मतदाताओं ने की मोदी सरकार के बदलाव की मांग
  • सरकार ने गरीबों की रोजी-रोटी छीन ली.
  • चमड़े का कारोबार बंद हो गया.
  • छोटे उद्यमियों का धंधा चौपट हो गया.


हमको सांसद ऐसा चाहिए जो रोजी-रोटी दे सके और लोग जिंदा रहने की सांस ले सकें. जात-पात न की जाए. चमड़े का कारोबार बंद हो गया. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे प्रधानमंत्री का क्या किया जाए. विकास बडे़ लोगों का हो रहा है.
कलीम, मतदाता


हमको सांसद अच्छा चाहिए जो देख-रेख कर सके. प्रधानमंत्री अच्छा चाहिए, जो लोगों को रोजी-रोटी दे सके. ये लोगों की पेट की रोटी छिनना चाहते हैं. सरकार ने कोई विकास नहीं किया.
आफरीन, मतदाता

Intro:उन्नाव:-- सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ बीजेपी भले ही देश में फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही हो लेकिन मुस्लिम मतदाताओं में मौजूदा सरकार को लेकर खासा नाराजगी है और लोग बदलाव की बात कर रहे हैं उन्नाव में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर वोट डालने की बात कही लेकिन मौजूदा सरकार को बदलने की भी बात कही लोगों की माने तो मोदी सरकार ने गरीबों की रोजी रोटी छीन लिए


Body:9 के किला चौकी मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करने वाले मुस्लिम मतदाताओं से जब ईटीवी ने बात की तो महिलाओं से लेकर पुरुषों ने मोदी सरकार के बदलाव की मांग की लोगों की माने तो मौजूदा सरकार ने गरीबों की रोजी रोटी छीन ली है और चमड़े का कारोबार बंद होने से लोग बेहद परेशान है इधर उधर भटक रहे हैं वहीं मौजूदा सरकार के विकास को सिरे से नकारते
हुए छोटे उद्यमियों का धंधा चौपट होने की बात कही यही मुस्लिम महिला मतदाताओं ने भी मोदी की खिलाफत की और पिछले 5 सालों में कोई विकास कार्य कराने की बात कही। तीन तलाक के मुद्दे पर महिला वोटरों के पक्ष में आने का बीजेपी दावा भी खिसकता नजर आ रहा है और महिलाएं भी बदलाव की मांग कर रही है स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों पर मोदी सरकार खरी नहीं उतरती यही नहीं लोगों में सरकार के प्रति बेहद आक्रोश नजर आ रहा है।

बाईट--शबीना(मतदाता)
बाईट--मो कलीम(मतदाता)
बाईट--आफरीन(मतदाता)


Conclusion:वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.