उन्नावः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को किराए के मकान में रह रहीं महिला का शव उसके कमरे में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. महिला के शव पर चाकू के निशान थे. इस वजह से चाकू से गोदकर हत्या का अंदेशा जताया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मकान मालिक जयप्रकाश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मकान मालिक की मानें तो कल महिला शशि के कमरे में एक युवक आया था. महिला उसे रिश्तेदार बता रही थी. युवक और बेटी तनु कमरे में थे. आज सुबह जब कोई आहट नहीं सुनाई दी तो मकान मालिक ने कमरा देखा तो बाहर से कुंड लगी थी. जैसे ही उन्होंने कुंडी खोली तो अंदर शशि का खून से लथपथ शव चारपाई पर मिला.
बेटी और युवक घर से फरार हैं. मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेश पाठक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने में लग गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला जो किराए के कमरे में रहती थी, उसका शव कमरे में पड़ा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. वहीं, मकान मालिक की मानें तो वह जिला अस्पताल में पहले फार्मासिस्ट रह चुके हैं. नवंबर 2022 में उन्होंने शशि को अपने घर की दूसरी मंजिल पर कमरा दिया था. उनके साथ बेटी तनु भी रहती थी. यह दोनों मां बेटी एक नर्सिंग होम में काम करती थीं. दोनों अक्सर सुबह निकलती थीं और शाम को लौटती थीं. मकान मालिक के अनुसार बीते रविवार को मां बेटी के साथ एक युवक भी घर आया था जो सुबह उसकी बेटी के साथ गायब हो गया.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case : एडीजी ने कहा, चाहे जहां छिपे हों आरोपी हम ढूंढ निकालेंगे