उन्नाव : अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को अपने संसदीय कार्यालय में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी आंखों के ऑपरेशन कराने की आवश्यकता है. सूर्य निकले और उल्लू को दिखाई न दे तो यह दोष सूरज का नहीं है, यह उल्लू की गलती है.
संसदीय कार्यालय पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के अयोध्या जाने वाले बयान पर कहा कि कसाई के कोसने से भैंस का बच्चा नहीं मरा करता है. अब वो दिन चले गए. 22 तारीख को विश्व में सबसे बड़े भव्य और दिव्य प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उद्घाटन का कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. इस दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. जो अयोध्या में हैं, वे इसके साक्षी बनेंगे. जो नहीं जा पाएंगे वे टीवी पर कार्यक्रम देखेंगे. इस दिन बर्क जैसे लोग अल्लाह को कोस रहे होंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू वाले बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि जहां कहीं भी उनके माता-पिता होंगे, बहुत दुखी होंगे. बहुत सोच समझकर उन्होंने अपने बेटे का नाम स्वामी प्रसाद मौर्य रखा था. स्वामी भगवान को कहते हैं. स्वामी प्रसाद भगवान के अस्तित्व को अस्वीकार कर रहे हैं, अगर भगवान इधर से उधर हो जाए तो राम नाम सत्य हो जाएगा. एक लाइन में मैं यह कहना चाहूंगा कि सूर्य निकले और लोगों को दिखाई न दे तो इसमें सूरज का दोष नहीं है. भगवान राम कण-कण में व्याप्त हैं. वह स्वामी प्रसाद को दिखाई न दें तो उन्हें अपनी आंखों का ऑपरेशन करा लेना चाहिए. सांसद साक्षी महाराज ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम की स्मृति जीवन है, राम की विस्मृति मृत्यु है. एक शायर ने कहा हैपरमात्मा तुझे याद है तो तू आबाद है, अगर तू परमात्मा को भूल गया तो बर्बाद है. परमात्मा को सपा भूली तो बर्बाद हो गई. परमात्मा को कांग्रेस भूली तो बर्बाद हो गई.
यह भी पढ़ें : सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- गोंडा के बिना अयोध्या अधूरी, राम मंदिर आंदोलन में देवीपाटन मंडल की अहम भूमिका