ETV Bharat / state

उन्नाव में बिजली विभाग की लापरवाही से गई मां बेटी की जान

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:25 PM IST

उन्नाव में खेत पर रखवाली करने गई मां-बेटी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मां-बेटी की करंट लगने से मौके पर ही मौत
मां-बेटी की करंट लगने से मौके पर ही मौत

उन्नाव: जनपद के असोहा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बिजली विभाग की लापरवाही ने मां बेटी की जान(Mother daughter dies due to electrocution ) ले ली. मां बेटी मवेशियों से खेत पर धान की रखवाली करने गई थी. जहां खेत में एचटी लाइन का तार टूटा पड़ा था. इसके संपर्क में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दाऊ खेड़ा गांव की रहने वाली मां बेटी देर रात मवेशियों से खेत की रखवाली करने के लिए खेत गई थी. जहां खेत में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था. इसमें करंट आ रहा था. इसी तार की चपेट में आने से मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई. वहीं, परिजन अधिकारियों के आने के बाद ही शव उठाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

जिस बेटी की मौत हुई है वह 2 दिन पहले ही ससुराल से मायके घूमने आई थी. वहीं, पूरी रात पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. पूर्वा हरि ओम अजीत जयसवाल ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी आर्थिक सहायता अनुमन्य है, वह परिजनों को दिलाई जाएगी. साथ ही जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ शासन को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. मौके पर पहुंचे पुरवा सीओ ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें:युवक की करंट से मौत, शव को हाथों में ले जाने का वीडियो वायरल, जानिये क्या है सच्चाई

उन्नाव: जनपद के असोहा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बिजली विभाग की लापरवाही ने मां बेटी की जान(Mother daughter dies due to electrocution ) ले ली. मां बेटी मवेशियों से खेत पर धान की रखवाली करने गई थी. जहां खेत में एचटी लाइन का तार टूटा पड़ा था. इसके संपर्क में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दाऊ खेड़ा गांव की रहने वाली मां बेटी देर रात मवेशियों से खेत की रखवाली करने के लिए खेत गई थी. जहां खेत में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था. इसमें करंट आ रहा था. इसी तार की चपेट में आने से मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई. वहीं, परिजन अधिकारियों के आने के बाद ही शव उठाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

जिस बेटी की मौत हुई है वह 2 दिन पहले ही ससुराल से मायके घूमने आई थी. वहीं, पूरी रात पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. पूर्वा हरि ओम अजीत जयसवाल ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी आर्थिक सहायता अनुमन्य है, वह परिजनों को दिलाई जाएगी. साथ ही जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ शासन को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. मौके पर पहुंचे पुरवा सीओ ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें:युवक की करंट से मौत, शव को हाथों में ले जाने का वीडियो वायरल, जानिये क्या है सच्चाई


यह भी पढ़ें:खेत में लगे तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.