ETV Bharat / state

मोहसिन रजा का सपा पर निशाना, कहा- अब अयोध्या में श्रद्धालुओं पर गोली नहीं चलती - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में उन्नाव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने मथुरा के मंदिर के विकास की भी बात कही.

मोहसिन रजा
मोहसिन रजा
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:41 PM IST

उन्नाव : उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही वसीम रिजवी के धर्मांतरण मामले पर उन्होंने कहा- हिंदुस्तान में सभी स्वतंत्र हैं, जिसकी जहां मर्जी है वह वहां जाए. इसके अलावा उन्होंने मथुरा में मंदिर के विकास पर बोलते हुए कहा कि यदि मथुरा का विकास होता है तो इसमें गलत क्या है.

दरअसल, सोमवार को मोहसिन रजा एक निजी कार्यक्रम में उन्नाव पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमने संपूर्ण उत्तर प्रदेश का विकास किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है. साथ ही उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा- उत्तर प्रदेश में वह सरकार है, जहां श्रद्धालुओं पर गोली नहीं चलती. उनको हम लोग सम्मानित करते हैं. देश के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मथुरा विकास होना महत्वपूर्ण है.

मोहसिन रजा

उन्होंने कहा- काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. यहां भव्य मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. पहले आप सकरी गलियों से जाते थे, अब वहां विकास हुआ है. आज भगवान भोलेनाथ की नगरी में जाएंगे तो आप कल्पना नहीं कर सकते कि कितना परिवर्तन हो गया है. अयोध्या आप जाकर देखिए, प्रभु श्रीराम की नगरी. जो भगवान की जन्मस्थली है. यहां श्रद्धालु पहले जाते थे, तो डर लगा रहता था की कहीं गोलियां न चल जाए. आज उनके बलिदान ने यहां तक पहुंचाया कि भव्य भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है.

इसे भी पढे़ं-बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर शांत दिखा शहर, अयोध्या समेत पूरे यूपी में अलर्ट

मोहसिन रजा ने कहा- अब मथुरा के विकास की बारी है. विकास नहीं करेंगे तो विपक्ष कहेगा कि साहब आप क्या किए, विकास नहीं किया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्ष के नेता हमें बताएं कि उन्हें कृष्ण जी में आस्था है या नहीं. प्रभु श्रीराम में आस्था है या नहीं है. भोलेनाथ में आस्था है या नहीं. या विकास कार्य में उनकी रूचि है कि नहीं. इसका मतलब है कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति करता है. तुष्टीकरण की बात करता है. हम विकास की बात करते हैं, इसलिए अपने आराध्य का विकास करना चाहते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव : उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही वसीम रिजवी के धर्मांतरण मामले पर उन्होंने कहा- हिंदुस्तान में सभी स्वतंत्र हैं, जिसकी जहां मर्जी है वह वहां जाए. इसके अलावा उन्होंने मथुरा में मंदिर के विकास पर बोलते हुए कहा कि यदि मथुरा का विकास होता है तो इसमें गलत क्या है.

दरअसल, सोमवार को मोहसिन रजा एक निजी कार्यक्रम में उन्नाव पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमने संपूर्ण उत्तर प्रदेश का विकास किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है. साथ ही उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा- उत्तर प्रदेश में वह सरकार है, जहां श्रद्धालुओं पर गोली नहीं चलती. उनको हम लोग सम्मानित करते हैं. देश के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मथुरा विकास होना महत्वपूर्ण है.

मोहसिन रजा

उन्होंने कहा- काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. यहां भव्य मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. पहले आप सकरी गलियों से जाते थे, अब वहां विकास हुआ है. आज भगवान भोलेनाथ की नगरी में जाएंगे तो आप कल्पना नहीं कर सकते कि कितना परिवर्तन हो गया है. अयोध्या आप जाकर देखिए, प्रभु श्रीराम की नगरी. जो भगवान की जन्मस्थली है. यहां श्रद्धालु पहले जाते थे, तो डर लगा रहता था की कहीं गोलियां न चल जाए. आज उनके बलिदान ने यहां तक पहुंचाया कि भव्य भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है.

इसे भी पढे़ं-बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर शांत दिखा शहर, अयोध्या समेत पूरे यूपी में अलर्ट

मोहसिन रजा ने कहा- अब मथुरा के विकास की बारी है. विकास नहीं करेंगे तो विपक्ष कहेगा कि साहब आप क्या किए, विकास नहीं किया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्ष के नेता हमें बताएं कि उन्हें कृष्ण जी में आस्था है या नहीं. प्रभु श्रीराम में आस्था है या नहीं है. भोलेनाथ में आस्था है या नहीं. या विकास कार्य में उनकी रूचि है कि नहीं. इसका मतलब है कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति करता है. तुष्टीकरण की बात करता है. हम विकास की बात करते हैं, इसलिए अपने आराध्य का विकास करना चाहते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.