ETV Bharat / state

राहुल गांधी और प्रियंका, 'जहांगीर' के पोता-पोती: मोहसिन रजा

विधानसभा उपचुनाव के संबंध में उन्नाव पहुंचे मंत्री मोहसिन रजा ने गांधी परिवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका फिरोज जहांगीर के पोता-पोती हैं. इन लोगों ने अपनी पहचान छिपाकर देश को ठगने का काम किया है. जनता इनको चुनाव में करारा जवाब देगी.

मोहसिन रजा.
मोहसिन रजा.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 9:58 PM IST

उन्नावः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा गुरुवार को बांगरमऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खां के आवास पर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अहम बैठक की. मोहसिन रजा ने बीजेपी को सबकी पार्टी होने का दावा किया और प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को जिताने की अपील की. मीडिया से बातचीत में धर्म परिवर्तन के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जहांगीर के पोता-पोती हैं. कहा कि हमारा देश सर्वधर्म का देश है, लेकिन इस तरह की किसी को छूट नहीं होनी चाहिए. बहला-फुसलाकर और गुमराह करके अपनी आइडेंटिटी छिपाकर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने ठगने का काम किया है.

मोहसिन रजा ने की मीटिंग
दरअसल, विधानसभा उपचुनाव में बांगरमऊ सीट इस बार बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई थी. भाजपा ने मुस्लिम समाज को अपने पाले में लाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा को सौंपी है. गुरुवार को मोहसिन रजा ने मुस्लिम समाज के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बनाई और विकास के मुद्दे पर समाज को जीत पक्की होने का दावा किया.

कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक जहांगीर का परिवार है. फिरोज जहांगीर के परिवार ने अपनी पहचान छिपाकर पूरे देश में अपने को ब्राह्मण ही बताया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फिरोज जहांगीर के पोता-पोती हैं, लेकिन जनता उन्हें खुद जवाब देगी और ऐसे काम नहीं करना चाहिए यह बता देगी.

साक्षी महराज के बारे में कहा- घर की बात
सांसद साक्षी महाराज के चुनाव प्रचार में गायब होने और प्रत्याशी चयन पर उठाए गए सवाल पर मंत्री मोहसिन रजा जवाब देने से बचते नजर आए. कहा कि यह हमारे घर की बात है हम बैठकर दूर कर लेंगे. मुझे नहीं पता कि सांसद नाराज हैं. सांसद को किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. हम जनता के बीच पूरी मुस्तैदी के साथ गए हैं और हम जीतकर आएंगे.

उन्नावः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा गुरुवार को बांगरमऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खां के आवास पर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अहम बैठक की. मोहसिन रजा ने बीजेपी को सबकी पार्टी होने का दावा किया और प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को जिताने की अपील की. मीडिया से बातचीत में धर्म परिवर्तन के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जहांगीर के पोता-पोती हैं. कहा कि हमारा देश सर्वधर्म का देश है, लेकिन इस तरह की किसी को छूट नहीं होनी चाहिए. बहला-फुसलाकर और गुमराह करके अपनी आइडेंटिटी छिपाकर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने ठगने का काम किया है.

मोहसिन रजा ने की मीटिंग
दरअसल, विधानसभा उपचुनाव में बांगरमऊ सीट इस बार बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई थी. भाजपा ने मुस्लिम समाज को अपने पाले में लाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा को सौंपी है. गुरुवार को मोहसिन रजा ने मुस्लिम समाज के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बनाई और विकास के मुद्दे पर समाज को जीत पक्की होने का दावा किया.

कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक जहांगीर का परिवार है. फिरोज जहांगीर के परिवार ने अपनी पहचान छिपाकर पूरे देश में अपने को ब्राह्मण ही बताया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फिरोज जहांगीर के पोता-पोती हैं, लेकिन जनता उन्हें खुद जवाब देगी और ऐसे काम नहीं करना चाहिए यह बता देगी.

साक्षी महराज के बारे में कहा- घर की बात
सांसद साक्षी महाराज के चुनाव प्रचार में गायब होने और प्रत्याशी चयन पर उठाए गए सवाल पर मंत्री मोहसिन रजा जवाब देने से बचते नजर आए. कहा कि यह हमारे घर की बात है हम बैठकर दूर कर लेंगे. मुझे नहीं पता कि सांसद नाराज हैं. सांसद को किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. हम जनता के बीच पूरी मुस्तैदी के साथ गए हैं और हम जीतकर आएंगे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.