ETV Bharat / state

उन्नावः सीडीओ स्टेनो के खिलाफ विधायक अनिल सिंह ने सीएम को लिखा पत्र - विधायक अनिल सिंह

उन्नाव जिले में विधायक अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर सीडीओ के स्टेनो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक अनिल सिंह ने लिखित शिकायती पत्र में कहा है कि स्टेनो संजय यादव कार्यालय में बैठकर सपा मानसिकता से काम कर सरकार की छवि खराब करने में लगे हैं.

विधायक अनिल सिंह
विधायक अनिल सिंह
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:58 PM IST

उन्नावः पुरवा विधायक अनिल सिंह ने सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सीडीओ के स्टेनो को हटाने की बात कही है. विधायक अनिल सिंह ने पिछले 19 वर्षों से सीडीओ के स्टेनो के तौर पर तैनात संजय यादव को हटाने के लिए पत्र लिखा है. विधायक ने आरोप लगाया है कि स्टेनो संजय यादव सपा मानसिकता से काम करता है और सरकार की छवि धूमिल करने में लगा है.

विधायक का पत्र.
विधायक का पत्र.

विधायक का आरोप
विधायक ने पत्र में लिखा कि फरवरी 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी देवेंद्र पाण्डेय ने स्टेनो संजय यादव का स्थानांतरण सीडीओ ऑफिस से डीडीओ ऑफिस कर दिया था, लेकिन अभी तक स्टेनो ने वहां ज्वाइन नहीं किया.

ऑफिस में पीता है दारू-सिगरेट
विधायक ने सीडीओ के स्टेनाे के बारे में शिकायत करते हुए कहा है कि वह कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर भ्रष्टाचार में लगा है. शाम 5 बजे के बाद वह ऑफिस में ही बैठकर शराब सिगरेट पीता है. इसके अलावा कार्यालय में तैनात कर्मियों से ही दारू और मुर्गा मंगवाने के नाम पर अवैध वसूली करना इसकी दिनचर्या बन गई है.

'अन्य पटल के भी काम देख रहा स्टेनो'
विधायक अनिल सिंह ने आरोप लगाया है कि स्टेनो को नियम विरुद्ध सांसद निधि का काम भी दिया गया. पिछले 19 वर्षों से एक ही सीट पर तैनात रहने के कारण अब स्टेनो अपनी सीट का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार में लगा हुआ है.

उन्नावः पुरवा विधायक अनिल सिंह ने सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सीडीओ के स्टेनो को हटाने की बात कही है. विधायक अनिल सिंह ने पिछले 19 वर्षों से सीडीओ के स्टेनो के तौर पर तैनात संजय यादव को हटाने के लिए पत्र लिखा है. विधायक ने आरोप लगाया है कि स्टेनो संजय यादव सपा मानसिकता से काम करता है और सरकार की छवि धूमिल करने में लगा है.

विधायक का पत्र.
विधायक का पत्र.

विधायक का आरोप
विधायक ने पत्र में लिखा कि फरवरी 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी देवेंद्र पाण्डेय ने स्टेनो संजय यादव का स्थानांतरण सीडीओ ऑफिस से डीडीओ ऑफिस कर दिया था, लेकिन अभी तक स्टेनो ने वहां ज्वाइन नहीं किया.

ऑफिस में पीता है दारू-सिगरेट
विधायक ने सीडीओ के स्टेनाे के बारे में शिकायत करते हुए कहा है कि वह कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर भ्रष्टाचार में लगा है. शाम 5 बजे के बाद वह ऑफिस में ही बैठकर शराब सिगरेट पीता है. इसके अलावा कार्यालय में तैनात कर्मियों से ही दारू और मुर्गा मंगवाने के नाम पर अवैध वसूली करना इसकी दिनचर्या बन गई है.

'अन्य पटल के भी काम देख रहा स्टेनो'
विधायक अनिल सिंह ने आरोप लगाया है कि स्टेनो को नियम विरुद्ध सांसद निधि का काम भी दिया गया. पिछले 19 वर्षों से एक ही सीट पर तैनात रहने के कारण अब स्टेनो अपनी सीट का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार में लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.