उन्नावः जिले में शनिवार को एक बच्चे का शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला. बच्चा शुक्रवार से लापता था. बच्चे का शव रक्तरंजित था और चेहरा ईंट से कुचला गया था. शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी जांच की.
ये है पूरा मामला
जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव के रहने वाले सतीश का 7 साल का बेटा शिवा शुक्रवार शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. बताया जा रहा है कि बच्चे के लापता होने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न लगने पर रात लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद रात में ही पुलिस घर पहुंची और परिवार से जानकारी लेकर लौट आई. सुबह बच्चे का शव घर से 200 मीटर दूर प्राइमरी स्कूल के बगल में निर्माणाधीन मकान में मिला. बच्चे की ईंट से चेहरा कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ेंः कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट
ये बोले अधिकारी
एसपी उन्नाव आनन्द कुलकर्णी ने बताया की बच्चा शनिवार से लापता था. परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के खुलासे के लिए जांच टीमें बनाई गई हैं, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.