उन्नावः जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री मोहसिन रजा सुबह विकास भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर जिस तरीके से भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. वह गलत है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की बहनों को सड़कों पर खड़ा किया जा रहा है. इसके पीछे राजनीतिक संगठन तथा सिमी जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों का हाथ है.
मोहसिन रजा ने कहा कि जाहिर सी बात है, नागरिकता संशोधन अधिनियम नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं. इसके बावजूद यदि मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को सड़क पर लाकर खड़ा किया जा रहा है तो इसके पीछे किन लोगों का हाथ है. कौन लोग ऐसा कर रहे हैं. उनका मकसद क्या है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप होगी बांगरमऊ तहसील
इससे साफ जाहिर होता है कि कुछ लोग उनको धरने पर बैठाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. इसमें कुछ राजनीतिक लोग हैं तथा कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके बारे में पुलिस ने रिपोर्ट सौंपी थी. इनमें पीएफआई और सिमी जैसे आतंकी संगठनों का हाथ है, जिन्हें प्रतिबंधित किया जा चुका है.