ETV Bharat / state

उन्नाव: 1745 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भेजा गया छत्तीसगढ़ - migrant laborers in unnao

यूपी के उन्नाव में छत्तीसगढ़ के 1745 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया. ये सभी मजदूर उन्नाव जिले में ईंट भट्ठा पर काम करते थे. जिलाधिकारी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:11 AM IST

उन्नाव: मंगलवार को उन्नाव की ईंट निर्माता कल्याण समिति ने जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के लगभग 1745 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके गृह जनपद रवाना किया. इन सभी प्रवासी मजदूरों को पहले बस से उन्नाव स्टेशन लाया गया. यहां इन सभी की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें जिले के अनुसार ट्रेन में बिठाया गया. अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर श्रमिक ट्रेन को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया.

सरकार के आदेशानुसार उन्नाव में स्थित ईंट भट्ठा मालिकों ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए रेल मंत्रालय की मदद से स्पेशल ट्रेन का खर्च खुद वहन किया है. इस काम में उन्नाव जिला प्रशासन ने भी मदद की है.

प्रवासी मजदूर
ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे प्रवासी मजदूर.

प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में बिठाने के बाद उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल की अगुवाई में खाना खिलाया गया. इसके बाद उन्नाव के अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में सवार प्रवासी मजदूरों ने सभी का शुक्रिया अदा किया. स्टेशन पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों ने भी प्रवासी मजदूरों का ताली बजाकर अभिवादन किया.

मीडिया से बात करते हुए अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्नाव में स्थित ईंट भट्ठों पर काम करने वाले लगभग 1745 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से छत्तीसगढ़ भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन, 3 गिरफ्तार

उन्नाव: मंगलवार को उन्नाव की ईंट निर्माता कल्याण समिति ने जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के लगभग 1745 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके गृह जनपद रवाना किया. इन सभी प्रवासी मजदूरों को पहले बस से उन्नाव स्टेशन लाया गया. यहां इन सभी की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें जिले के अनुसार ट्रेन में बिठाया गया. अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर श्रमिक ट्रेन को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया.

सरकार के आदेशानुसार उन्नाव में स्थित ईंट भट्ठा मालिकों ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए रेल मंत्रालय की मदद से स्पेशल ट्रेन का खर्च खुद वहन किया है. इस काम में उन्नाव जिला प्रशासन ने भी मदद की है.

प्रवासी मजदूर
ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे प्रवासी मजदूर.

प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में बिठाने के बाद उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल की अगुवाई में खाना खिलाया गया. इसके बाद उन्नाव के अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में सवार प्रवासी मजदूरों ने सभी का शुक्रिया अदा किया. स्टेशन पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों ने भी प्रवासी मजदूरों का ताली बजाकर अभिवादन किया.

मीडिया से बात करते हुए अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्नाव में स्थित ईंट भट्ठों पर काम करने वाले लगभग 1745 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से छत्तीसगढ़ भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन, 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.