उन्नाव: शनिवार को जिले में आग ने कई आशियानों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे कई घर जलकर राख हो गए. बारासगवर इलाके में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने देखते ही देखते 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना पर निकली दमकल की 2 गाड़ियों में से एक रास्ते में ही खराब हो गई. दमकल की देरी होने पर ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया. जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इसमे ग्रामीणों के अनाज समेत एक मवेशी की जलकर मौत हो गई.
आग की चपेट में छह घर
- बारासगवर इलाके में शनिवार को एक घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गई.
- आग की चपेट में आने से घर में रखा 10 क्विंटल गेहूं 3 क्विंटल सरसों, 2 क्विंटल मटर, 5 हजार रुपये जलकर राख हो गया.
- तेज हवा के चलते आग का कहर पड़ोस के घरों तक पहुंच गया.
- दमकल की देरी होने पर ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग बुझने के बाद काफी विलंब से अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची.
आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की गाड़ी भेजी गई थी. सड़क खराब होने के कारण दमकल की एक गाड़ी थोड़ी देर से पहुंची. गांव के पांच से छह घरों में आग लगी थी.
-शिवदरस सिंह, अधिकारी, दमकल