ETV Bharat / state

उन्नाव: चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग, 5 घर जलकर राख

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:45 PM IST

जिले के बारासगवर इलाके में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने पांच अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की देरी होने पर ग्रामीणों ने खुद के संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

चिंगारी से भड़की आग ने पांच घरों को जलाकर राख किया.

उन्नाव: शनिवार को जिले में आग ने कई आशियानों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे कई घर जलकर राख हो गए. बारासगवर इलाके में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने देखते ही देखते 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना पर निकली दमकल की 2 गाड़ियों में से एक रास्ते में ही खराब हो गई. दमकल की देरी होने पर ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया. जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इसमे ग्रामीणों के अनाज समेत एक मवेशी की जलकर मौत हो गई.

चिंगारी से भड़की आग ने पांच घरों को जलाकर राख किया.

आग की चपेट में छह घर

  • बारासगवर इलाके में शनिवार को एक घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गई.
  • आग की चपेट में आने से घर में रखा 10 क्विंटल गेहूं 3 क्विंटल सरसों, 2 क्विंटल मटर, 5 हजार रुपये जलकर राख हो गया.
  • तेज हवा के चलते आग का कहर पड़ोस के घरों तक पहुंच गया.
  • दमकल की देरी होने पर ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • आग बुझने के बाद काफी विलंब से अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची.

आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की गाड़ी भेजी गई थी. सड़क खराब होने के कारण दमकल की एक गाड़ी थोड़ी देर से पहुंची. गांव के पांच से छह घरों में आग लगी थी.

-शिवदरस सिंह, अधिकारी, दमकल

उन्नाव: शनिवार को जिले में आग ने कई आशियानों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे कई घर जलकर राख हो गए. बारासगवर इलाके में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने देखते ही देखते 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना पर निकली दमकल की 2 गाड़ियों में से एक रास्ते में ही खराब हो गई. दमकल की देरी होने पर ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया. जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इसमे ग्रामीणों के अनाज समेत एक मवेशी की जलकर मौत हो गई.

चिंगारी से भड़की आग ने पांच घरों को जलाकर राख किया.

आग की चपेट में छह घर

  • बारासगवर इलाके में शनिवार को एक घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गई.
  • आग की चपेट में आने से घर में रखा 10 क्विंटल गेहूं 3 क्विंटल सरसों, 2 क्विंटल मटर, 5 हजार रुपये जलकर राख हो गया.
  • तेज हवा के चलते आग का कहर पड़ोस के घरों तक पहुंच गया.
  • दमकल की देरी होने पर ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • आग बुझने के बाद काफी विलंब से अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची.

आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की गाड़ी भेजी गई थी. सड़क खराब होने के कारण दमकल की एक गाड़ी थोड़ी देर से पहुंची. गांव के पांच से छह घरों में आग लगी थी.

-शिवदरस सिंह, अधिकारी, दमकल

Intro:note--सर खबर के विजुअल ftp पर up_unn_aag_vis_7204879 फोल्डर में भेज दी है।

उन्नाव:-भीषण गर्मी और सूरज की तपिश से जहां आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है वही उन्नाव में आज एक बार फिर आग ने कई आशियानों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे कई घरों की खुशियां जलकर राख हो गयी।बारासगवर इलाके में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने देखते ही देखते 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और थोड़ी ही देर में सब कुछ जलकर राख हो गया वही आग की सूचना पर निकली दमकल की 2 गाड़ियों में एक रास्ते मे ही खराब हो गयी जिससे ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया।दमकल की गाड़ी पहुचने से पहले ही सब कुछ राख हो चुका था जिसमे लोगो के अनाज समेत 1 मवेशी की जलकर मौत हो गयी।






Body:
 बारासगवर इलाके में आज उस समय हड़कंप मच गया जब पप्पू के घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी जिससे घर मे रखा 10 कुंतल गेहूं 3 कुंतल सरसो,2 कुंटल मटर,5 हजार रुपये जलकर राख हो गया वही तेज़ हवा में आग इस कदर भड़की की पड़ोस के जय पाल के घर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे 10 कुंटल गेहूं 12 हजार रुपये कपड़ा कागज   राजकुमार  जगपाल के यहां नुकशान 5 कुंटल गेहूं 10 हजार रुपये कपड़ा मोबाइल  जियालाल पुत्र भागीरथ के यहां नुकशान  10 कुंटल गेहूं 12 हजार रुपये  मिंडर पुत्र जग पाली और शिव कुमार के घरों को भी अपनी चपेट में ले कर गृहस्थी को राख कर दिया। ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर बीघापुर थाना पुलिस भी मौजूद रही।आग बुझने के बाद काफी विलंब से अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। आग में जिया लाल का एक बछड़ा भी जल गया। सबसे अधिक नुकसान पप्पू का हुआ है। उसके पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा।वही अग्निशमम के अधिकारी जर्जर गाड़ियों में काम करना मुश्किल बया कर रहे है ।

बाईट--शिवदरस सिंह (अधिकारी दमकल


Conclusion:वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.