उन्नाव : नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल की अध्यक्षता में जनपद के स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान विगत एक माह से चलाया जा रहा है. इसका शुभारंभ 'मिशन रक्षा के साथ सुरक्षा' के तहत जिलाधिकारी ने 13 जुलाई 2020 को किया था. इसके तहत हैंड सैनिटाइजेशन और मास्क डिस्ट्रीब्यूट किया गया.
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के ओडीओपी उत्पाद जरी-जरदोजी को इसमें सम्मिलित करते हुए जिले के कुछ जरी कारीगरों वारिस, कुमार शीजा बेग, रोली व जीशान से जरी की राखियां निर्मित कराकर मास्क के साथ जन जागरूकता अभियान में भेंट की गयीं.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के पुलिस कर्मियों हेतु पुलिस उपाधीक्षक को, समस्त सफाई कर्मियों हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी राजेन्द्र यादव को, सदर क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आरपी श्रीवास्तव को, जनपद के सुदूर क्षेत्रों में जन सामान्य को जागरूक बनाये जाने हेतु विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों को मास्क प्रदान किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है. जनपद के ओडीओपी उत्पाद के हस्तशिल्पियों को भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना सहयोग देने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने उन उद्यमियों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के अंतर्गत यह भेंट उन्नाव की जनता को दी.