उन्नावः जिले के माखी थाना क्षेत्र के पवई गांव में एक शख्स ने खुद को आग लगा ली. जमीनी विवाद को लेकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर किसी तरह आग बुझायी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. शख्स के खुद को आग लगाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में स्थित पवई गांव के रहने वाले विजय शंकर अग्निहोत्री का गुरुवार को अपने पड़ोसी रमेश से जमीनी विवाद हो गया. एक फिट जमीन को लेकर हुए इस विवाद में विजय शंकर अग्निहोत्री ने खुद को आग लगा ली. विजय को आग में जलता देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने तुरंत उसके ऊपर मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझाया. इससे किसी तरह विजय की जान बच गयी.
हालांकि विजय शंकर का आधा शरीर आग की चपेट में आने से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी हालात स्थिर है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
विजय शंकर और रमेश में जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसमें विजय ने खुद को आग लगा ली थी. विजय का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दूसरे पक्ष को थाने बुलाकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.- माखी थाना इंचार्ज रामा श्री चौधरी
ये भी पढ़ेंः संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद की सिरिंज फैक्ट्री में लगी भीषण आग