उन्नाव: जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष नवाबगंज और बीजेपी नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां पंचायत अध्यक्ष ने एक परिवार के निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलवा दिया. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसको गिरफ्तार करने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पाई. पीड़ित परिवार को दबंग नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके गुर्गे अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
जिले में खादी के आगे खाकी की बेबसी का एक मामला सामने आया है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष नवाबगंज और बीजेपी नेता दिलीप लश्करी की दंबगई देखने को मिली है. दरअसल चुनाव के दौरान समर्थन न करने से इलाके में रहने वाले शांति स्वरूप दीक्षित पर बौखलाए नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपना कहर बरपाया है.
सत्ता की हनक का इस्तेमाल करते हुए पंचायत अध्यक्ष ने पहले तो पीड़ित के निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलवा दिया. उसके बाद पीड़ित ने जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो दबंग नगर पंचायत अध्यक्ष ने उसको अपनी गाड़ी के पहियों के नीचे कुचलने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान उसकी जान तो बच गई, लेकिन वो बुरी तरह जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें- गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे उन्नाव स्थित अपने पैतृक गांव
मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने अध्यक्ष पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन उसको गिरफ्तार करने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पा रही है. पीड़ित परिवार को दबंग अध्यक्ष और उसके गुर्गे अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.