उन्नाव: अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित चमरौली के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे को हत्या बताकर ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. उसके बाद वहां से चलकर चमरौली के पास कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर लकड़ी डालकर जाम कर दिया, जिससे राजमार्ग पर राहगीरों को लगभग आधे घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा.
क्या है पूरी घटना
- अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली गांव के पास हाईवे पर समुद्रगुप्त निवासी जगदीशपुर बाटी-चोखा की दुकान लगाता था.
- बुधवार को वह अपनी दुकान में गांव के ही शिवशंकर के साथ मौजूद था तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई.
- जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
- चिकित्सकों ने समुद्रगुप्त को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- घटना के बाद कार चालक वहां से भाग निकले, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया था.
इसे भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 घायल
शुक्रवार को समुद्रगुप्त के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं बल्कि सोची समझी रणनीति के तहत हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर कार से दुकान में हादसा करवाया गया है और पुलिस ने इसकी रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की है, जिसको लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर लकड़ी डालकर जाम लगा दिया. कार सवारों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कार्रवाई न होने तक वह जाम नहीं हटाएंगे. वहीं मौके पर पहुंची अजगैन पुलिस ने पहले तो परिजनों को समझाया. जब वे नहीं माने तो लाठी पटक कर परिजनों को खदेड़ा और जाम को खुलवाया. इसकी वजह से लगभग 30 मिनट तक लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गई.