उन्नाव में कमिश्नर चौपाल में पहुंची लखनऊ मंडल कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब उन्नाव: लखनऊ मंडल कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उन्नाव पहुंची. जहां कमिश्नर ने एक चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना. कमिश्नर के आने पर सौ की संख्या में फरियादी चौपाल में पहुंचे थे. इस दौरान जनपद के समस्त अधिकारी कमिश्नर की चौपाल में मौजूद रहे. सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों के प्रार्थना पत्र लेकर उनके निस्तारण में जुटे रहे.
कमिश्नर चौपाल में पहुंचे 300 फरियादी चौपाल में पहुंचे तीन सौ से ज्यादा फरियादी:कमिश्नर की मंडल स्तरीय इस चौपाल में 300 से ज्यादा फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने सभी फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को शत-प्रतिशत निदान के लिए निर्देशित किया. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी समस्या हो उसे त्वरित निस्तारित के लिए योजना बद्ध तरीके से काम करें. जिससे फरियादी को बार-बार ऑफिस के चक्कर न काटने पड़े.
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने तीन दिन समाधान करने के दिए निर्देश समस्या का निस्तारण दो से तीन दिन में करें: कमिश्नर रोशन जैकब ने चौपाल में आए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी फरियादी शिकायत लेकर आता है. उसका दो से तीन दिन में समाधान कर दें. क्योंकि ज्यादा समय लगने पर समस्या के निस्तारण की 60% संभावना कम हो जाती है. कोई भी अधिकारी प्रार्थना पत्र अपने पास न रखें, जिस विभाग का उसे वहां भेज कर समस्या का हल करवाएं. इससे आज जो इतनी फरियादियों की भीड़ है, वह कम हो जाएगी. वहीं, लोगों को सही समय पर न्याय मिल सकेगा.
लाभार्थियों को चाबी देती लखनऊ मंडल कमिश्नर
अवैध कब्जे वालों पर होगी कार्रवाई: वहीं, मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर जैकब ने कहा कि आज जनता दर्शन करने का उनका मूल उद्देश्य था. जो शिकायतें आए उनका त्वरित निस्तारण हो. जो भी शिकायतें हल होने वाली हैं उन्हें दो से तीन दिन में यथासंभव हल करवाएं. वहीं, उन्होंने अवैध कब्जे को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई हो रही है और आगे भी होती रहेगी. वहीं, उन्नाव में चिकित्सा व्यवस्था पर कमिश्नर ने कहा कि यह समस्या केवल उन्नाव जनपद की नहीं है, इस वह देखेंगी.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- डबल इंजन की सरकार बोलती कम, काम में विश्वास करती है
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा एक गैस सिलेंडर