ETV Bharat / state

सिरफिरे आशिक ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर - Unnao crime news

उन्नाव में एक विवाहित महिला को उसके पूर्व प्रेमी ने गोली मार दी. घायल हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

etv bharat
महिला को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 6:04 PM IST

उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने घर के बाहर खड़ी महिला को गोली मार दी. घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से महिला को कानपुर रेफर कर दिया गया. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ग्राम घूरखेत में एक महिला को प्रेमी ने मारी गोली

थाना पुरवा के ग्राम घूरखेत में गुरुवार को एक महिला अपने घर के गेट पर खड़ी थी. तभी उसके प्रेमी ने महिला के पेट में गोली मार दी. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर महिला को कानपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गोली मार कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.

मौके पर पहुंचे सीओ पुरवा पंकज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बयान दर्ज किए. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका महिला से आठ साल में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो साल पहले महिला की शादी किसी अन्य व्यक्ति से हो गई, लेकिन फोन पर बात होती थी. आरोपी ने बताया कि उसे किसी बात पर गुस्सा आया, तो मैंने गोली मार दी. पकड़ा गया आरोपी विशाल लतिफ नगर थाना बंथरा, लखनऊ का रहने वाला है.

घायल महिला के पति राजन ने बताया कि एक बंदा उसके सामने ही मेरी पत्नी को दो गोली मारकर भाग गया. विशाल को हमने पकड़ने की कोशिश की तो उसने मेरे पर भी एक फायर किया. लेकिन, मुझे गोली नहीं लगी. राजन ने कहा कि विशाल से हमारी कोई भी लड़ाई नहीं है न ही यह कभी हमारे यहां आया.


यह भी पढ़ें:शादी से इनकार करने पर छात्रा को मारी थी गोली, पुलिस ने किया खुलासा

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना पुरवा के ग्राम घूरखेत में एक महिला को एक व्यक्ति द्वारा पेट में गोली मार दी गई है. इस संबंध में थाना पुरवा में एक अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. वहीं, गोली मारने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने घर के बाहर खड़ी महिला को गोली मार दी. घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से महिला को कानपुर रेफर कर दिया गया. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ग्राम घूरखेत में एक महिला को प्रेमी ने मारी गोली

थाना पुरवा के ग्राम घूरखेत में गुरुवार को एक महिला अपने घर के गेट पर खड़ी थी. तभी उसके प्रेमी ने महिला के पेट में गोली मार दी. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर महिला को कानपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गोली मार कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.

मौके पर पहुंचे सीओ पुरवा पंकज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बयान दर्ज किए. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका महिला से आठ साल में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो साल पहले महिला की शादी किसी अन्य व्यक्ति से हो गई, लेकिन फोन पर बात होती थी. आरोपी ने बताया कि उसे किसी बात पर गुस्सा आया, तो मैंने गोली मार दी. पकड़ा गया आरोपी विशाल लतिफ नगर थाना बंथरा, लखनऊ का रहने वाला है.

घायल महिला के पति राजन ने बताया कि एक बंदा उसके सामने ही मेरी पत्नी को दो गोली मारकर भाग गया. विशाल को हमने पकड़ने की कोशिश की तो उसने मेरे पर भी एक फायर किया. लेकिन, मुझे गोली नहीं लगी. राजन ने कहा कि विशाल से हमारी कोई भी लड़ाई नहीं है न ही यह कभी हमारे यहां आया.


यह भी पढ़ें:शादी से इनकार करने पर छात्रा को मारी थी गोली, पुलिस ने किया खुलासा

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना पुरवा के ग्राम घूरखेत में एक महिला को एक व्यक्ति द्वारा पेट में गोली मार दी गई है. इस संबंध में थाना पुरवा में एक अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. वहीं, गोली मारने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.