ETV Bharat / state

बांगरमऊ उपचुनावः कई स्थानीय नेताओं ने थामा सपा का दामन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव में स्थानीय नेताओं में पार्टी बदलने का सिलसिला जोरों पर है. कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन का पार्टी से इस्तीफे के बाद, अब कई अन्य स्थानीय कार्यकर्ता अपनी मूल पार्टी को छोड़कर सपा में शामिल हो रहे हैं.

पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को सपा में शपथ दिलाई
पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को सपा में शपथ दिलाई
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 7:36 AM IST

उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर जोर आजमाइश कर रही हैं. बीजेपी से लेकर सपा और बसपा तक बांगरमऊ सीट को एक बार फिर अपने पाले में करने के लिए हर वो रणनीति अपना रही हैं जो उन्हें जीत के लिए मजबूती दे. ऐसे में सबसे अहम हो चला है स्थानीय नेताओं के पार्टी से जोड़ने का अभियान. प्रचार अभियान के साथ ही जिले के प्रभावशाली लोगों को अपने साथ जोड़ने के साथ ही किसी भी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेने में पार्टियां जुरेज नहीं कर कर रही हैं. हालांकि इस अभियान में समाजवादी पार्टी दूसरे दलों से आगे निकलती दिखाई दे रही है.

सपा नेता द्वारा स्थानीय सपा कार्यालय एक गेस्ट हाउस में बैठक की गई जिसमें पार्टी की नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को सपा में शपथ दिलाई. बता दें कि अभी तीन दिन पहले उन्नाव जिले की पूर्व सांसद व कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं अनु टंडन पार्टी से इस्तीफे का एलान किया. कहा जा रहा है आज यानि रविवार को वह लखनऊ में अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी.

सपा की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता
सपा की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

हरदोई उन्नाव मार्ग पर स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान पार्टी नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना की गई. बैठक में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने अखिलेश यादव को विकास पुरुष बताते हुए बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप वितरण, लोहिया आवास योजना एक्सप्रेसवे सहित दर्जनों लाभकारी योजनाओं को गिनाया.

दूसरी पार्टियों के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को सपा की सदस्यता दिलाने के साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. किसान बेहाल है, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा मौजूदा समय में जनता बनाम सरकार के बीच चुनाव हो रहा है. उन्होंने आगामी 3 नवंबर को सपा का समर्थन में वोट करने की अपील की.

उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर जोर आजमाइश कर रही हैं. बीजेपी से लेकर सपा और बसपा तक बांगरमऊ सीट को एक बार फिर अपने पाले में करने के लिए हर वो रणनीति अपना रही हैं जो उन्हें जीत के लिए मजबूती दे. ऐसे में सबसे अहम हो चला है स्थानीय नेताओं के पार्टी से जोड़ने का अभियान. प्रचार अभियान के साथ ही जिले के प्रभावशाली लोगों को अपने साथ जोड़ने के साथ ही किसी भी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेने में पार्टियां जुरेज नहीं कर कर रही हैं. हालांकि इस अभियान में समाजवादी पार्टी दूसरे दलों से आगे निकलती दिखाई दे रही है.

सपा नेता द्वारा स्थानीय सपा कार्यालय एक गेस्ट हाउस में बैठक की गई जिसमें पार्टी की नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को सपा में शपथ दिलाई. बता दें कि अभी तीन दिन पहले उन्नाव जिले की पूर्व सांसद व कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं अनु टंडन पार्टी से इस्तीफे का एलान किया. कहा जा रहा है आज यानि रविवार को वह लखनऊ में अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी.

सपा की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता
सपा की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

हरदोई उन्नाव मार्ग पर स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान पार्टी नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना की गई. बैठक में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने अखिलेश यादव को विकास पुरुष बताते हुए बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप वितरण, लोहिया आवास योजना एक्सप्रेसवे सहित दर्जनों लाभकारी योजनाओं को गिनाया.

दूसरी पार्टियों के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को सपा की सदस्यता दिलाने के साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. किसान बेहाल है, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा मौजूदा समय में जनता बनाम सरकार के बीच चुनाव हो रहा है. उन्होंने आगामी 3 नवंबर को सपा का समर्थन में वोट करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.