ETV Bharat / state

अखिलेश यादव और उनके गुंडे बिन पानी के मछली की तरह तड़प रहेः केशव प्रसाद मौर्य - Keshav Prasad Maurya in Unnao

डिप्टी सीएम मौर्य जनचौपाल में जनता से मुखातिब होने उन्नाव पहुंचें. जहां उन्होंने कहा कि मैं जातिगत जनगणना के पक्ष में हूं. वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:58 PM IST

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव के कुसुम्मभी गांव पहुंचे.

उन्नाव:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव के कुसुम्मभी गांव पहुंचे. नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कुसुंभी माता के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ने एक चौपाल को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और कई योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर जमकर कर तंज कसा और खुद को जातिगत जनगणना के पक्ष में बताया.

उन्नाव में जनचौपाल
उन्नाव में जनचौपाल

उन्नाव के कुसुम्भी गांव पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सबसे पहले यहां कुशहरी देवी मंदिर में मां कुशहरी देवी के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर के पीछे लगाए गए सरकारी विभागों के स्टालों का निरिक्षण किया. इसी के साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए. जातिगत जनगणना के पक्ष में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि वह इस जनगणना के पक्ष में हैं. वहीं, अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर कहा कि यह बयान नहीं उनकी बैचेनी है. जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है वैसे ही सत्ता के बिना अखिलेश और उनके गुंडे और अपराधी तड़प रहे हैं. क्योंकि इस बार के चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है. चार वर्णों के सवाल पर जब उनसे पूछा गया कि आप क्या हो, तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं हिंदू हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है

यह भी पढे़ं:Basti में डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, स्वामी प्रसाद मौर्य ने घाट-घाट का पानी पिया, अखिलेश जो चाहते कहलवा देते

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव के कुसुम्मभी गांव पहुंचे.

उन्नाव:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव के कुसुम्मभी गांव पहुंचे. नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कुसुंभी माता के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ने एक चौपाल को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और कई योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर जमकर कर तंज कसा और खुद को जातिगत जनगणना के पक्ष में बताया.

उन्नाव में जनचौपाल
उन्नाव में जनचौपाल

उन्नाव के कुसुम्भी गांव पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सबसे पहले यहां कुशहरी देवी मंदिर में मां कुशहरी देवी के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर के पीछे लगाए गए सरकारी विभागों के स्टालों का निरिक्षण किया. इसी के साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए. जातिगत जनगणना के पक्ष में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि वह इस जनगणना के पक्ष में हैं. वहीं, अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर कहा कि यह बयान नहीं उनकी बैचेनी है. जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है वैसे ही सत्ता के बिना अखिलेश और उनके गुंडे और अपराधी तड़प रहे हैं. क्योंकि इस बार के चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है. चार वर्णों के सवाल पर जब उनसे पूछा गया कि आप क्या हो, तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं हिंदू हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है

यह भी पढे़ं:Basti में डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, स्वामी प्रसाद मौर्य ने घाट-घाट का पानी पिया, अखिलेश जो चाहते कहलवा देते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.