ETV Bharat / state

पत्रकार हत्याकांड में सीएम से न्याय की मांग

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 2:22 PM IST

पत्रकारों ने ज्ञापन में मृतक पत्रकार सूरज पांडेय के परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक मदद के साथ ही सरकारी नौकरी देने की मांग की है. डीएम ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार.
डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार.

उन्नाव: दिवंगत पत्रकार सूरज पांडेय की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पत्रकारों में घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को जनपद के शिक्षक संघ, ब्राह्मण संगठन व पत्रकारों ने सीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को दिया. पत्रकारों ने ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. वहीं आरोपी महिला दारोगा और सिपाही की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है. डीएम ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पत्रकार हत्याकांड पर बोलते हुए डीएम रविंद्र कुमार.

रेलवे ट्रैक पर मिला था पत्रकार का शव

सदर कोतवाली के मोहल्ला एबी नगर निवासी दिवंगत पत्रकार सूरज पाण्डेय का 12 नवंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र में शराब मील के पीछे रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. चेहरा बुरी तरीके से घायल था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के कई निशान पाए गए हैं. मामले में मृतक की मां लक्ष्मी की तहरीर पर पुलिस ने महिला दारोगा सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह पर हत्या की साजिश रचने व धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. उधर घटना के दिन से दोनों आरोपी मोबाइल फोन बंद कर गायब हैं.

डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार.
डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार.

महिला दरोगा व सिपाही सस्पेंड

मामले में एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने महिला दारोगा सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. वहीं जांच के लिए SIT की टीम गठित की है. फिलहाल घटना के 4 दिन बीतने के बाद भी दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. यही नहीं दोनों के मोबाइल फोन भी घटना के बाद से स्विच ऑफ आ रहे हैं.

आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

मामले को लेकर सोमवार को पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला. पत्रकारों ने सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक मदद करने की मांग की.

ज्ञापन दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने आरोपी महिला दारोगा और सिपाही को सस्पेंड किया है.

रविंद्र कुमार, डीएम, उन्नाव

उन्नाव: दिवंगत पत्रकार सूरज पांडेय की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पत्रकारों में घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को जनपद के शिक्षक संघ, ब्राह्मण संगठन व पत्रकारों ने सीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को दिया. पत्रकारों ने ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. वहीं आरोपी महिला दारोगा और सिपाही की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है. डीएम ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पत्रकार हत्याकांड पर बोलते हुए डीएम रविंद्र कुमार.

रेलवे ट्रैक पर मिला था पत्रकार का शव

सदर कोतवाली के मोहल्ला एबी नगर निवासी दिवंगत पत्रकार सूरज पाण्डेय का 12 नवंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र में शराब मील के पीछे रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. चेहरा बुरी तरीके से घायल था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के कई निशान पाए गए हैं. मामले में मृतक की मां लक्ष्मी की तहरीर पर पुलिस ने महिला दारोगा सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह पर हत्या की साजिश रचने व धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. उधर घटना के दिन से दोनों आरोपी मोबाइल फोन बंद कर गायब हैं.

डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार.
डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार.

महिला दरोगा व सिपाही सस्पेंड

मामले में एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने महिला दारोगा सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. वहीं जांच के लिए SIT की टीम गठित की है. फिलहाल घटना के 4 दिन बीतने के बाद भी दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. यही नहीं दोनों के मोबाइल फोन भी घटना के बाद से स्विच ऑफ आ रहे हैं.

आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

मामले को लेकर सोमवार को पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला. पत्रकारों ने सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक मदद करने की मांग की.

ज्ञापन दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने आरोपी महिला दारोगा और सिपाही को सस्पेंड किया है.

रविंद्र कुमार, डीएम, उन्नाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.