ETV Bharat / state

उन्नाव: दारोगा की दंबगई, युवक के साथ अभद्र व्यवहार करने का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दारोगा रामशंकर का युवक के साथ अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दारोगा युवक के साथ गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 5:36 PM IST

उन्नाव समाचार

उन्नाव: जिले के औरास थाने पर तैनात चर्चित दारोगा रामशंकर का लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को भी दारोगा रामशंकर ने एक युवक के साथ गाली-गलौज किया. दरअसल रास्ते से गुजर रहे एसआई रामशंकर की गाड़ी से उसकी बाइक छू गई. इतने पर ही अपना आपा खोये दारोगा रामशंकर ने उसका हाथ पकड़ लिया और गलियां देनी शुरु कर दी साथ ही थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.

देखें वीडियो.


क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को राहगीर एक युवक के साथ बाइक पर बैठी महिला के साथ औरास दवा लेने आया था.
  • यहां वह बस स्टॉप चौराहे से निकल रहा था.
  • इसी बीच उधर से गुजर रहे एसआई रामशंकर की गाड़ी से उसकी बाइक छू गई.
  • इसके बाद आपा खोये दारोगा रामशंकर ने युवक के साथ गाली-गलौज की और थाने ले जाकर उसकी पिटाई की.
  • युवक के साथ आई महिला चिल्लाती रही, लेकिन दारोगा को रहम नहीं आई.
  • थोड़ी देर बाद युवक की बाइक को थाने पर खड़ी कराकर उसे छोड़ दिया.

पढ़ें- उन्नाव: स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुला पहला वातानुकूलित सार्वजनिक शौचालय

अभद्र व्यवहार से लोगों में आक्रोश

  • इसके पहले बृहस्पतिवार को मिर्जापुर अजिगांव निवासी नरेन्द्र सिंह का सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा को दारोगा रामशंकर अनावश्यक थाने ले आए.
  • इस पर नरेंद्र सिंह ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम से शिकायत की.
  • शिकायत पर इंस्पेक्टर ने उसको ई-रिक्शा वापस किया.
  • दारोगा का आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने से लोगों में आक्रोश है.
  • वहीं उच्च अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.

उन्नाव: जिले के औरास थाने पर तैनात चर्चित दारोगा रामशंकर का लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को भी दारोगा रामशंकर ने एक युवक के साथ गाली-गलौज किया. दरअसल रास्ते से गुजर रहे एसआई रामशंकर की गाड़ी से उसकी बाइक छू गई. इतने पर ही अपना आपा खोये दारोगा रामशंकर ने उसका हाथ पकड़ लिया और गलियां देनी शुरु कर दी साथ ही थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.

देखें वीडियो.


क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को राहगीर एक युवक के साथ बाइक पर बैठी महिला के साथ औरास दवा लेने आया था.
  • यहां वह बस स्टॉप चौराहे से निकल रहा था.
  • इसी बीच उधर से गुजर रहे एसआई रामशंकर की गाड़ी से उसकी बाइक छू गई.
  • इसके बाद आपा खोये दारोगा रामशंकर ने युवक के साथ गाली-गलौज की और थाने ले जाकर उसकी पिटाई की.
  • युवक के साथ आई महिला चिल्लाती रही, लेकिन दारोगा को रहम नहीं आई.
  • थोड़ी देर बाद युवक की बाइक को थाने पर खड़ी कराकर उसे छोड़ दिया.

पढ़ें- उन्नाव: स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुला पहला वातानुकूलित सार्वजनिक शौचालय

अभद्र व्यवहार से लोगों में आक्रोश

  • इसके पहले बृहस्पतिवार को मिर्जापुर अजिगांव निवासी नरेन्द्र सिंह का सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा को दारोगा रामशंकर अनावश्यक थाने ले आए.
  • इस पर नरेंद्र सिंह ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम से शिकायत की.
  • शिकायत पर इंस्पेक्टर ने उसको ई-रिक्शा वापस किया.
  • दारोगा का आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने से लोगों में आक्रोश है.
  • वहीं उच्च अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.
Intro:उन्नाव:--औरास थाने पर तैनात चर्चित दरोगा रामशंकर राह चलते लोगो को कर रहा बेइज्जत शुक्रवार को राहगीर एक युवक के साथ बाइक पर बैठी महिला के साथ औरास दवा लेने आया था जहाँ वह बस स्टॉप चौराहे से निकल रहा था। इसी बीच उधर से गुजर रहे एस आई रामशंकर की गाड़ी से उसकी बाइक छू गई। इतने पर आपा खोये दरोगा रामशंकर उसका हाथ पकड़ कर भद्दी गलियों से बेइज्जत कर थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी Body:जिस पर साथ में महिला चिल्ला रही थी। लेकिन दरोगा को रहम नही आई। थोड़ी देर बाद उसकी बाइक को थाने पर खड़ी कराकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद इ रिक्सा पर साबुन का प्रचार कर रहा युवक को इ रिक्सा सहित थाने पर ले जाकर बिठा दिया। ब्रहस्पतिवार को मिर्जापुर अजिगांव निवासी नरेन्द्र सिंह का सड़क किनारे खड़े इ रिक्सा को राम शंकर दारोगा अनावश्यक थाने खींच ले गए। जिस पर नरेंद्र सिंह ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम से शिकायत की शिकायत पर इंस्पेक्टर ने उसको इ रिक्सा वापस किया। आम जनता से अभद्र व्यवहार करना इस दरोगा ने अपनी दिन चर्या बना रखी है। जिससे लोगो में आक्रोश है।Conclusion:जहां पर एक तरफ प्रदेश सरकार अपराध मुक्त बनाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर योगी सरकार की पुलिस की खुली दबंगई सामने आ रही है वहीं उच्च अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से मना कर रहे

अंकित दीक्षित
उन्नाव
9169728040
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.