उन्नाव: बारिश और उमस भरी गर्मी से बदले मौसम के मिजाज से जहां संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं. वहीं जिले में संक्रामक बीमारियों ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. हालात यह है कि जिला अस्पताल मरीजों से पूरी तरह भरा हुआ है और एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती हैं. तेजी से फैल रहे संक्रामक रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बेहद परेशान है, क्योंकि अस्पताल में बेड की संख्या कम होने से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भर्ती करने में मुश्किलें हो रही हैं.
क्षमता से चार गुना मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. वहीं इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को उपाय बता रहे हैं.
संक्रामक बीमारियों ने पसारे पैर
- जिला अस्पताल इन दिनों संक्रामक रोग के मरीजों से पूरी तरह भरा हुआ है.
- लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती किए गए हैं.
- मौसम के बदले मिजाज की वजह से डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.
- जिसकी वजह से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं.
- बेड की संख्या कम होने से मजबूरन डॉक्टरों को एक बेड पर दो से तीन मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है.
मौसम के मिजाज से संक्रामक रोगों के लगातार बढ़ रहे मरीज और जिला अस्पताल में बेड खाली न होने से जहां स्वास्थ्य अधिकारी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं अगर मरीजों की संख्या में कमी नही हुई तो हालात बेकाबू हो सकते हैं, क्योंकि जिला अस्पताल के डॉक्टर जहां पहले ही हाथ खड़े कर चुके हैं. ऐसे में मरीजों का इलाज कैसे हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: संक्रामक रोगों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
जिला अस्पताल में इस समय क्षमता से चार गुना अधिक मरीज भर्ती हैं, जिसमें डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से बीमारियों से बचने के उपाय करने की अपील की है और लोगों को उसके उपाय भी बताए हैं.
-डॉ.एम लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक