ETV Bharat / state

उन्नाव: रिटायर्ड फौजी को चुनावी रंजिश में भाजपा विधायक समर्थको ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

author img

By

Published : May 21, 2022, 2:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बीघापुर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही कट्टे की बट से उसके चेहरे पर वार कर लहूलुहान कर दिया. हैरान करने वाली बात ये है कि घटना के कुछ ही घंटे में पुलिस पर लूट की धारा को हटाकर मुकदमा कमजोर करने का आरोप लगा है.

etv bharat
रिटायर्ड फौजी को चुनावी रंजिश में भाजपा विधायक समर्थको ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के बीघापुर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही कट्टे की बट से उसके चेहरे पर वार कर लहूलुहान कर दिया. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने रिटायर्ड फौजी को दबंगो से बचाया. पीड़ित फौजी की तहरीर पर 10 दबंगों के खिलाफ लूट मारपीट, बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है. हैरान करने वाली बात ये है कि घटना के कुछ ही घंटे में पुलिस पर लूट की धारा को हटाकर मुकदमा कमजोर करने का आरोप लगा है.

पीड़ित फौजी ने एसपी व डीजीपी को पत्र भेजकर बीघापुर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबित बीघापुर कस्बा के रहने वाले रिटायर्ड फौजी विकास कुमार अग्निहोत्री व कस्बे के रहने वाले भाजपा विधायक आसुतोष शुक्ला के समर्थक सुधीर बाजपेयी से चुनावी रंजिश चल रही है. आरोप है कि बीते 18 मई को देर शाम सुधीर बाजपेयी व दिलीप बाजपेयी ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर रिटायर फौजी को सरेराह जमकर पीटा.

इसे भी पढ़े-बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली

फौजी का आरोप है कि लाठी-डंडों से पीटने के साथ ही कट्टे की बट से जानलेवा हमला कर हत्या करने का प्रयास किया गया. इस दौरान राहगीरों ने बीच बचाव किया और काफी मशक्कत के बाद बचकर भागने में सफल हो गए. रिटायर फौजी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा व लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोप है कि पुलिस ने अपनी विवेचना में कुछ ही घंटे में लूट की धाराएं हटा दी थी. वहीं आरोपी दिलीप बाजपेयी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पीड़ित ने डीजीपी व एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा बीघापुर पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. ASP शशि शेखर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आगे की कार्रवाई जारी है. वही लूट की धारा हटाने पर एडिशनल एसपी ने इसे विवेचना का विषय बताया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के बीघापुर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही कट्टे की बट से उसके चेहरे पर वार कर लहूलुहान कर दिया. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने रिटायर्ड फौजी को दबंगो से बचाया. पीड़ित फौजी की तहरीर पर 10 दबंगों के खिलाफ लूट मारपीट, बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है. हैरान करने वाली बात ये है कि घटना के कुछ ही घंटे में पुलिस पर लूट की धारा को हटाकर मुकदमा कमजोर करने का आरोप लगा है.

पीड़ित फौजी ने एसपी व डीजीपी को पत्र भेजकर बीघापुर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबित बीघापुर कस्बा के रहने वाले रिटायर्ड फौजी विकास कुमार अग्निहोत्री व कस्बे के रहने वाले भाजपा विधायक आसुतोष शुक्ला के समर्थक सुधीर बाजपेयी से चुनावी रंजिश चल रही है. आरोप है कि बीते 18 मई को देर शाम सुधीर बाजपेयी व दिलीप बाजपेयी ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर रिटायर फौजी को सरेराह जमकर पीटा.

इसे भी पढ़े-बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली

फौजी का आरोप है कि लाठी-डंडों से पीटने के साथ ही कट्टे की बट से जानलेवा हमला कर हत्या करने का प्रयास किया गया. इस दौरान राहगीरों ने बीच बचाव किया और काफी मशक्कत के बाद बचकर भागने में सफल हो गए. रिटायर फौजी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा व लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोप है कि पुलिस ने अपनी विवेचना में कुछ ही घंटे में लूट की धाराएं हटा दी थी. वहीं आरोपी दिलीप बाजपेयी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पीड़ित ने डीजीपी व एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा बीघापुर पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. ASP शशि शेखर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आगे की कार्रवाई जारी है. वही लूट की धारा हटाने पर एडिशनल एसपी ने इसे विवेचना का विषय बताया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.