उन्नाव: विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के थोड़ी ही देर बाद थप्पड़ मारने वाले किसान ने इस बात से इंकार कर दिया कि उसने विधायक को थप्पड़ मारा था. किसान ने कहा वह पहले भी इस तरह प्यार से विधायक को प्यार से मार देते थे.
गौरतलब है कि शुक्रवार को देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें एक बुजुर्ग सदर विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. बताया जाता है कि विधायक को थप्पड़ मारने वाला यह किसान नेता है. यह किसान नेता अन्ना जानवरों की समस्या से नाराज था.
यह भी पढ़ें : गोंडा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी के खिलाफ उगली आग, कहा- भाजपा के सदस्य नहीं हैं आदित्यनाथ
वीडियो को लेकर तरह-तरह की अटकलें और चर्चाएं थीं. वीडियो वायरल होने की थोड़ी ही देर बाद, सदर विधायक पंकज गुप्ता ने थप्पड़ मारने वाले किसान के साथ प्रेस वार्ता की.
यहां किसान ने बताया कि वह किसी बात से नाराज नहीं था. न ही उसने विधायक को थप्पड़ मारा है. पहले भी कई बार विधायक को प्यार से थपकी दे चुका है. कहा, 'उस दिन विधायक मंच पर सर झुका कर बैठे थे और मैंने प्यार से टीप मारते हुए कहा बबुआ क्यों सिर झुकाए बैठे हो.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि छत्रपाल चाचा उनके पिता तुल्य हैं और पारिवारिक हैं. वह पहले भी साथ-साथ राजनीति में काम कर चुके हैं. वहां पर वे लोग मिले और उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया. जिस प्रकार बच्चों को टीप मारा जाता है, उन्होंने भी वैसे ही किया. वह हमेशा ऐसे ही करते हैं.
दावा किया कि सदर विधानसभा में विपक्ष हताश है. उनको कोई मुद्दा और प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है. इसलिए इस वीडियो को ऐसे दिखाया जैसे उन्होंने मुझे चांटा मारा हो. कार्यक्रम में घटना के बाद भी वह उनके पास बैठे रहे. इसके वीडियो भी मौजूद हैं. योगी, मोदी और पार्टी के अच्छे कार्यों से हताश होकर विपक्ष इस प्रकार का अनर्गल दुष्प्रचार कर रहा है.