उन्नाव : मोरवा थाना क्षेत्र स्थित पटेढ़ा गांव की रहने वाली एक महिला अपने एक नन्हे बच्चे को लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय मांगने पहुंची. महिला की बात सुन सभी दंग हो गए. महिला का आरोप था कि उसके पति ने पहले उसके साथ शादी की. अब दूसरी शादी करने बरात लेकर जा रहा है. यदि पुलिस ने महिला की मदद नहीं की तो उसका पति दूसरी शादी कर लेगा.
यह भी पढ़ें : कुलदीप सेंगर की बेटी का प्रियंका पर निशाना, बोलीं - आरोप तो आपके भाई पर भी लग रहे हैं
उन्नाव के मौरावा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव की रहने वाली रोशनी अपनी डेढ़ साल की बच्ची को गोद में लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय मांगने पहुंची. रोशनी का आरोप है कि उन्होंने एक धर्मेश नाम के युवक के साथ कोर्ट मैरिज की थी. धर्मेश सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करता है. वहीं, धर्मेश की व उसकी एक बेटी है. उसने बताया कि धर्मेश अपने भाई व बहन के इशारे पर चलते हुए दूसरी शादी कर रहे हैं.
वहीं, उस दूसरी शादी को करने के लिए आज धर्मेश रायबरेली जिला बरात लेकर जा रहे है. रोशनी का कहना था कि यदि उन्नाव पुलिस प्रशासन ने उनकी मदद नहीं की तो वह अपनी दुधमुही बच्ची के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी.
वही ईटीवी भारत से बात करते हुए सीओ पुरवा पंकज सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर उन्होंने पुलिस को भेजकर धर्मेश नाम के युवक को थाने बुला लिया है. महिला से बातचीत चल रही है. कहा कि दोनों जैसा चाहेंगे पुलिस भी आगे की विधिक कार्यवाही उसी हिसाब से करेगी. हालांकि मामले को लेकर थाने पर पंचायत खबर लिखे जाने तक जारी रही और शादी रुकवा दी गई है.