उन्नाव : 29 मार्च को भगवंत नगर विधानसभा के कस्बा पाटन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधानसभा से विधायक और उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कार्यकर्ताओं को जहां एक ओर होली के पावन पर्व पर होली की शुभकामनाएं दी, वहीं दूसरी ओर चुनाव आचार संहिता की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अनुशासित और सधे हुए शब्दों में कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील की.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि होली का त्यौहार मनाने के लिए प्रकृति भी बसंत पंचमी से नव वर्ष की शुरुआत के बीच स्वयं अभिभूत हो प्राकृतिक रूप से अपने को तैयार कर लेती है. प्रकृति भी होली के शुभ अवसर पर खिली-खिली रस बयार से सराबोर ऐसा माहौल पैदा करती है जो कि होली जैसे त्यौहार के लिए मुफीद होता है.
विधानसभा अध्यक्ष ने जहां एक ओर होली में रंगे इस खुशनुमा मौके पर लोगों को त्यौहार की शुभकामनाएं दी, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवाद और सशक्त भारत के निर्माण के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्प हो जुड़ जाने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा अभी तक हमारा देश जमीन से जमीन पर ही सुरक्षा करने के दृष्टिकोण से आयुधों की तकनीकि से परिपूर्ण था. लेकिन होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने अंतरिक्ष में ही दुश्मन की गतिविधियों और उनकी सेटेलाइटों को नष्ट करने की क्षमता का विकास कर लिया है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की हमसे या किसी और से कोई नाराजगी हो, लेकिन उस नाराजगी को भुलाकर अर्जुन की तरह आप लोग नरेंद्र मोदी को देखिए, राष्ट्रवाद को देखिए, सशक्त भारत को देखिए और भारत को मजबूत करने के लिए सिर्फ नरेंद्र मोदी जी को मजबूत करिए. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर अपने अभियान में जुट जाइए.