उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव की विभिन्न तहसील क्षेत्र में बारिश ने जमकर कहर मचाया है. बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से उन्नाव के पुरवा तहसील में स्थित मुई गांव में रहने वाले रामस्वार्थ के ऊपर उनके ही घर की दीवार गिर गई. इससे 55 वर्षीय रामस्वार्थ की दीवार के मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. ग्रामीणों और परिजनों ने उनको मलबे से निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों ने मुआवजे की मांग की है.
वहीं, दूसरी घटना उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित अजगैन की है. जहां पर मुडेरा गांव में रहने वाले रामकुमार की 200 भेड़ छप्पर के नीचे बंधी थीं. तेज बारिश के बाद गिरी बिजली से 150 भेड़ की मौत हो गई, जिससे भेड़ पालक युवक का लगभग 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. 24 घंटे से हो रही बारिश से उन्नाव के कई प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया है. विद्यालय में पानी भरने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. स्कूल के क्लास रूम में तक पानी भरा हुआ है.
पुरवा तहसील के एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी होते ही उन्होंने मौके पर लेखपाल को भेजा है. लेखपाल विधिक कारवाई करने के बाद रिपोर्ट भेजेंगे. इसके अलावा वह खुद भी वहां गए हैं. वर्षाजनित हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, उसके परिवार वालों को जो भी सरकारी मदद होगी वह दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 40 जिलों में गरज चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश