उन्नाव: यूपी मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. आज रविवार को यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवमं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉक्टर राजा गणपति आर. के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सीएम योगी के नाम संबोधित शिकायती पत्र सौंपा. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि निदेशक ने ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है.
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ के निदेशक (प्रशासन) डॉक्टर राजा गणपति आर. ने ट्रांसफर नीति का मजाक बनाते हुए सरकार की छवि धूमिल की है. इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के नेता के शिकायती पत्र पर बिना जांच कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर किया गया है और सरकारी आदेश में भी बीजेपी नेता की शिकायत का जिक्र कर दिया.
इसे भी पढ़ें-ट्रांसफर को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने खोला मोर्चा, दो घंटे का कार्य बहिष्कार
यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष ने प्रशासनिक अनियमितता के दृष्टिगत इन्हें निलंबित करके जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि निदेशक एक भ्रष्ट अधिकारी हैं इसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए. अन्यथा सोमवार को अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे. यदि इससे बात न बनी तो सैकड़ों कर्मचारियों के साथ इस्तीफा भी दे देंगे.