ETV Bharat / state

शादी तय होने के बाद एक बार मिलने की जिद पर अड़ा था प्रेमी, प्रेमिका ने ऐसे लगाया ठिकाने - प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या

शादी तय होने के बावजूद प्रेमिका (Girlfriend) से मिलने की जिद प्रेमी (Lover) के मौत (Death) का कारण बन गया. मामला उन्नाव (Unnao) जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां प्रेमिका ने अपने मंगतेर (Fiance) और सौतेले पिता (Step Father) के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. पढें पूरा मामला....

premika ne ki premi ki hatya  girlfriend killed her lover  girlfriend killed lover  killed lover help fiance and step father  unnai men premi ki hatya  unnao today news in hindi  unnao latest news in hindi  unnao hindi news  उन्नाव की ताजा खबर  उन्नाव में प्रेमी की हत्या  खोरी गांव  प्रेमिका  प्रेमी  पुरवा कोतवाली क्षेत्र  प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या  प्रेमी की हत्या
प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या.
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:54 AM IST

उन्नाव: प्रेमिका (Girlfriend) ने शादी तय होने के बाद प्रेमी (Lover) से दूरी बनाई तो प्रेमी उससे एक बार और मिलने की जिद पर अड़ गया. इस पर प्रेमिका ने मंगेतर (Fiance) और उसके सौतेले पिता (Step Father) के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. रात के अंधेरे में जंगल (Forest) में बुलाकर प्रेमिका ने मंगेतर की मदद से प्रेमी की कुल्हाड़ी व पेचकस से सिर व गले पर कई वारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 96 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जानकारी देते सीओ पुरवा.


पुरवा कोतवाली क्षेत्र के खोरी गांव में 9 जून की सुबह खेत पर शिवकुमार का रक्त रंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने घटना स्थल का सघन निरीक्षण किया था. वहीं सर्विलांस टीम को भी खुलासा में लगाया गया था. मृतक के पिता ने रीतू नाम की लड़की से बेटे के प्रेम-प्रसंग होने पर हत्या कराए जाने का आरोप लगाते हुए पुरवा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो अहम सुराग हाथ लग गए. पुलिस ने 11 जून की रात रीतू, उसके मंगेतर प्रेमकुमार और उसके सौतेले पिता गोविंद को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: खेत में मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका ने मंगेतर के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करने का सच कबूल कर लिया. प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि शादी तय होने के बाद भी मृतक उससे मिलने का दबाव बनाने के साथ ही परेशान कर रहा था, जिसके चलते रास्ते से हटाने के लिए हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम देना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी को मिटाएगा महामृत्युंजय जप!

सीओ पुरवा रघुवीर सिंह ने हत्या का खुलासा किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

उन्नाव: प्रेमिका (Girlfriend) ने शादी तय होने के बाद प्रेमी (Lover) से दूरी बनाई तो प्रेमी उससे एक बार और मिलने की जिद पर अड़ गया. इस पर प्रेमिका ने मंगेतर (Fiance) और उसके सौतेले पिता (Step Father) के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. रात के अंधेरे में जंगल (Forest) में बुलाकर प्रेमिका ने मंगेतर की मदद से प्रेमी की कुल्हाड़ी व पेचकस से सिर व गले पर कई वारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 96 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जानकारी देते सीओ पुरवा.


पुरवा कोतवाली क्षेत्र के खोरी गांव में 9 जून की सुबह खेत पर शिवकुमार का रक्त रंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने घटना स्थल का सघन निरीक्षण किया था. वहीं सर्विलांस टीम को भी खुलासा में लगाया गया था. मृतक के पिता ने रीतू नाम की लड़की से बेटे के प्रेम-प्रसंग होने पर हत्या कराए जाने का आरोप लगाते हुए पुरवा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो अहम सुराग हाथ लग गए. पुलिस ने 11 जून की रात रीतू, उसके मंगेतर प्रेमकुमार और उसके सौतेले पिता गोविंद को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: खेत में मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका ने मंगेतर के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करने का सच कबूल कर लिया. प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि शादी तय होने के बाद भी मृतक उससे मिलने का दबाव बनाने के साथ ही परेशान कर रहा था, जिसके चलते रास्ते से हटाने के लिए हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम देना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी को मिटाएगा महामृत्युंजय जप!

सीओ पुरवा रघुवीर सिंह ने हत्या का खुलासा किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.