उन्नाव: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित होते ही उन्नाव जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. दरअसल, जिले के छात्र वैभव द्विवेदी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.40 प्रतिशत के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है.
वैभव ने बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्होंने मेहनत से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है. वहीं वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ ही माता-पिता को भी दिया है. वैभव ने बताया कि उनका सपना बड़े होकर क्रिकेटर बनना है और साथ ही वे प्रोफेसर बनकर बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं.
मोहल्ला सिविल लाइन के रहने वाले वैभव द्विवेदी को 500 अंकों में से 472 अंक मिले. वैभव ने बताया कि उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में खासा रुचि है. वैभव द्विवेदी के पिता दुष्यंत द्विवेदी पेशे से बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर बहराइच में तैनात हैं. वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय उनके नाना गिरजा शंकर तिवारी को भी दिया. वैभव ने बताया कि वह प्रतिदिन 2 से 3 घंटे पढ़ाई करते थे. वैभव के पिता दुष्यंत द्विवेदी ने कहा कि उनके बेटे की सफलता का श्रेय उनके नाना जी को जाता है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: ओवरलोड ट्रकों पर डीएम के निर्देश पर सख्त कार्रवाई