उन्नाव: जनपद के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने गांव के ही चार लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. दरअसल पीड़ित लड़की दो दिन से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. थक-हारकर बाद में पीड़िता ने उन्नाव एसपी से न्याय की गुहार लगाई.
चार लोगों पर लगा गैंगरेप का आरोप
- अजगैन कोतवाली क्षेत्र में चार लोगों ने नाबालिग से किया गैंगरेप.
- चारों ने पीड़िता के भाई को बंधक बनाकर किया गैंगरेप.
- गैंगरेप के बाद चारों पीड़िता के भाई को घर से उठाकर ले गए.
- उन्नाव एसपी ने पीड़िता को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
हमारे घर चार लोग आए थे. चारों ने बारी-बारी मेरे साथ गलत काम किया. मुझे खटिया में बांधकर मेरे भाई को अपने साथ ले गए. हमने बाद में पुलिस को फोन किया और अपने भाई को छुड़ाकर ले आए. वे लोग मेरे भाई को मारने की धमकी दे रहे थे.
पीड़िताचारों हमसे शराब मंगा रहे थे, लेकिन हम शराब लेने नहीं गए. उसके बाद हमारे हाथ-पैर बांधकर हमें खटिया से बांध दिया और मेरी बहन के साथ गलत काम किया. फिर चारों हमको अपने साथ ले गए. बाद में हमारी बहन पुलिस लेकर आई और मुझे छुड़ा कर ले आई.
पीड़िता का भाईआरोप है कि भाई को बंधक बना कर लड़की के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया. मैंने थाना इंस्पेक्चर से बात की तो उन्होंने कहा कि चारों ने केवल साथ बैठकर शराब पीने की बात बताई है. उन्होंने गैंगरेप की बात से इंकार कर दिया है. मैंने जांच और मेडिकल के आदेश दे दिए है. जांच के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.
माधव प्रसाद वर्मा, एसपी, उन्नाव