उन्नाव: जिले में हार से झल्लाए पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ कार सवार नव निर्वाचित प्रधान और उसके साथी पर फायरिंग कर दी. हमले में नवनिर्वाचित प्रधान के सीने में और एक समर्थक की जांघ में गोली लगी है. देर रात हुए इस गोलीकांड से गांव की गलियों में दहशत का माहौल बना है. गांव को छावनी में तब्दील किया गया है. एएसपी के नेतृव में एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं. वहीं मरणासन्न हालत में प्रधान को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है.
उन्नाव में पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान को मारी गोली - पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान को मारी गोली
यूपी के उन्नाव जिले में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान ने नव निर्वाचित प्रधान और उसके साथी को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल प्रधान को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
उन्नाव: जिले में हार से झल्लाए पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ कार सवार नव निर्वाचित प्रधान और उसके साथी पर फायरिंग कर दी. हमले में नवनिर्वाचित प्रधान के सीने में और एक समर्थक की जांघ में गोली लगी है. देर रात हुए इस गोलीकांड से गांव की गलियों में दहशत का माहौल बना है. गांव को छावनी में तब्दील किया गया है. एएसपी के नेतृव में एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं. वहीं मरणासन्न हालत में प्रधान को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है.