ETV Bharat / state

उन्नाव में पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान को मारी गोली

यूपी के उन्नाव जिले में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान ने नव निर्वाचित प्रधान और उसके साथी को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल प्रधान को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

उन्नाव में पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान को मारी गोली
उन्नाव में पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान को मारी गोली
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:26 AM IST

उन्नाव: जिले में हार से झल्लाए पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ कार सवार नव निर्वाचित प्रधान और उसके साथी पर फायरिंग कर दी. हमले में नवनिर्वाचित प्रधान के सीने में और एक समर्थक की जांघ में गोली लगी है. देर रात हुए इस गोलीकांड से गांव की गलियों में दहशत का माहौल बना है. गांव को छावनी में तब्दील किया गया है. एएसपी के नेतृव में एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं. वहीं मरणासन्न हालत में प्रधान को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी देते एएसपी
फायरिंग से मची दहशत
मौरावां थाना क्षेत्र के गांव दरेहटा में देर रात कई राउंड फायरिंग से सनसनी मच गई. नवनिर्वाचित प्रधान अवधेश चौरसिया से चुनाव हारने वाले वेदप्रकाश के बीच चुनावी रंजिश पनप रही है. दोनों कई बार आमने सामने भी हो चुके हैं. रविवार रात करीब 10 बजे निर्वाचित प्रधान अवधेश चौरसिया अपने समर्थक अंकित के साथ कार से घर पहुंचे ही थे कि आरोप है कि पूर्व प्रधान वेदप्रकाश ने अपने कई समर्थकों के साथ कार पर कई राउंड फायरिंग कर दी. खून से लथपथ प्रधान को देखकर हमलावर भाग खड़े हुए. गोलीकांड से गांव में दहशत का माहौल बना है.
मौके पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल प्रधान व उसके घायल साथी अंकित को आनन फानन लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. एएसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए SOG समेत 5 टीमें लगाई हैं. वहीं गांव में भी पुलिस बल तैनात किया गया है. घायल प्रधान की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी वेदप्रकाश को एसओजी टीम ने रात में उन्नाव में एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया है.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

उन्नाव: जिले में हार से झल्लाए पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ कार सवार नव निर्वाचित प्रधान और उसके साथी पर फायरिंग कर दी. हमले में नवनिर्वाचित प्रधान के सीने में और एक समर्थक की जांघ में गोली लगी है. देर रात हुए इस गोलीकांड से गांव की गलियों में दहशत का माहौल बना है. गांव को छावनी में तब्दील किया गया है. एएसपी के नेतृव में एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं. वहीं मरणासन्न हालत में प्रधान को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी देते एएसपी
फायरिंग से मची दहशत
मौरावां थाना क्षेत्र के गांव दरेहटा में देर रात कई राउंड फायरिंग से सनसनी मच गई. नवनिर्वाचित प्रधान अवधेश चौरसिया से चुनाव हारने वाले वेदप्रकाश के बीच चुनावी रंजिश पनप रही है. दोनों कई बार आमने सामने भी हो चुके हैं. रविवार रात करीब 10 बजे निर्वाचित प्रधान अवधेश चौरसिया अपने समर्थक अंकित के साथ कार से घर पहुंचे ही थे कि आरोप है कि पूर्व प्रधान वेदप्रकाश ने अपने कई समर्थकों के साथ कार पर कई राउंड फायरिंग कर दी. खून से लथपथ प्रधान को देखकर हमलावर भाग खड़े हुए. गोलीकांड से गांव में दहशत का माहौल बना है.
मौके पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल प्रधान व उसके घायल साथी अंकित को आनन फानन लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. एएसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए SOG समेत 5 टीमें लगाई हैं. वहीं गांव में भी पुलिस बल तैनात किया गया है. घायल प्रधान की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी वेदप्रकाश को एसओजी टीम ने रात में उन्नाव में एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया है.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.