उन्नावः जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत
- मामला उन्नाव स्थित सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सकहन गांव का है.
- गांव निवासी पूर्व प्रधान मनोज शुक्ला की शनिवार सुबह गोली लगने से मौत हो गई.
- घर में मौजूद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- एडिशनल एसपी धवल जायसवाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच में जुट गई.
- ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
- परिजनों का कहना है कि मृतक काफी दिनों से बीमारी से परेशान थे.
- परिजनों की मानें तो आशंका है कि मनोज ने खुद को गोली मारी है.
- फिलहाल पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहे को बरामद कर हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.
सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व प्रधान मनोज शुक्ला ने अपने आप को गोली मार ली है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही केस दिख रहा है. जिस बन्दूक से पूर्व प्रधान ने गोली चलाई है, उसे बरामद कर लिया गया है. सारे तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-धवल जायसवाल, एएसपी, पूर्वी