उन्नाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी खुद को जिताने के लिए वोटर्स से वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से पूर्व प्रधान संजय मिश्रा की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें वो चुनाव में खुद के खिलाफ प्रचार कर रहे दूसरे प्रत्याशी के समर्थक को फोन करके धमका रहे हैं. पीड़ित ने धमकी की बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया है. वहीं इस ऑडियो का सीओ सफीपुर ने संज्ञान लेते हुए धमकी देने वाले पूर्व प्रधान संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: वोटरों को लुभाने के लिए मंगायी गयी 1148 साड़ियां जब्त, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्नाव के सफीपुर में पूर्व प्रधान संजय मिश्रा दूसरे प्रत्याशी के समर्थक को फोन करके धमकी दे रहे हैं. धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और पूर्व प्रधान संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.
यह है मामला
वायरल ऑडियो में गांव के पूर्व प्रधान संजय मिश्रा ने विपक्षी का प्रचार कर रहे मुन्नू लाल पासी को फोन किया. उन्होंने उसको धमकाया और उनके पक्ष में मतदान न करने पर लखनऊ एसटीएफ द्वारा पकड़वाने और चुनाव बाद अंजाम भुगतने की धमकी तक दी. पूर्व प्रधान की धमकी भरे फोन से पीड़ित के परिजन दहशत में आ गए और इंटरनेट पर ऑडियो वायरल कर दिया.
सीओ ने धमकीबाज पूर्व प्रधान को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होते ही सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने ऑडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्व प्रधान संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.