उन्नाव: दिल्ली में जुग्गी झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इसकी खबर शाम को गांव के लोगों को हुई. ग्रामीणों के अनुसार जुग्गी में आग लगने से पांचों लोगों की मौत हुई है. मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव के बबलू पुत्र रज्जन अपने परिवार के साथ जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली के गोकुलपूरी में सड़क किनारे जुग्गी डालकर रह रहे थे. नट बिरादरी से ताल्लुक रखने के कारण बाल्टी बनाने का कार्य करते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि बिजली का तार गिरने से जुग्गी में आग लग गयी और देखते ही देखते 60 जुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा समेत खतरनाक हथियार बरामद
वहीं, आग की चपेट में आने से उन्नाव की रहने वाली बबलू पुत्र रज्जन (35), रंजीत पुत्र रज्जन (28), रेशमा पुत्री रज्जन (16), शहंशाह पुत्र बबलू (12), प्रियंका पत्नी सुजीत (22) की दर्दनाक मौत हो गई. देर शाम सात बजे मौत की खबर मिलते ही गांव का हर व्यक्ति शोक में डूब गया. मृतक बबलू एक वर्ष पूर्व पंचायत चुनाव में परिवार सहित गांव मतदान करने आया था. एक माह रुकने के बाद फिर वापस आ गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप