उन्नाव: बीते सोमवार को गंगाघाट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक परिवरा पर हमला कर दिया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. घटना के पांचवें दिन पुलिस ने घेरेबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गये हथियार को बरामद कर लिया. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
बता दें कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलालखेड़ा गांव में 9 मार्च की रात जियालाल निषाद के घर पर अवैध असलहों से लैस 12 से अधिक लोग घुस आए और मारपीट की. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लाठी डंडे और गोलियां चलीं. इस घटना में जियालाल निषाद की पत्नी गोमती व बेटे अरविंद की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं जियालाल की मां और एक बेटे का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: उन्नाव: मृतक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे एडीजी, कहा- आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे
सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य सरगना सुनील समेत 7 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आएं हैं. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गये हैं . जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.