उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर में पंचायत सदस्यों के लिए वोट मांगने निकले नवनिर्वाचित प्रधान व उनके समर्थकों पर पूर्व प्रधान व उसके पुत्रों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. फायरिंग में वर्तमान प्रधान तो बाल-बाल बच गए किंतु उनके तीन समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
क्या है पूरा मामला
ग्राम मदार पुर निवासी नवनिर्वाचित प्रधान कल्लू पुत्र रम्मा द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि आगामी 12 जून को पंचायत सदस्य के रिक्त पदों का चुनाव होना है. अपने समर्थित उम्मीदवारों के लिए समर्थकों के साथ कल्लू प्रधान वोट मांगने के लिए निकले थे. वह लोग जैसे ही पूर्व प्रधान राजकुमार के घर के निकट पहुंचे, तभी राजकुमार व उसके पुत्र आनंद व अभिषेक तथा एक अन्य रिशु पुत्र सतपाल ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें: बार बालाओं के ठुमकों ने नाइट कर्फ्यू को किया तार-तार, वीडियो वायरल
फायरिंग में नवनिर्वाचित प्रधान तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके समर्थक अकरम पुत्र असलम, शकील पुत्र खलील व मनोज पुत्र राम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
आरोपियों की तलाश जारी
बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया, पूर्व प्रधान व उसके पुत्रों समेत चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश जारी है.