उन्नाव: जिले में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में आग लग जाने का मामला सामने आया है. दरअसल गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड पर बीती रात एक मोबाइल की दुकान से आग की लपटें निकलने लगी. जिससे वहां हड़कंप मच गया. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं इस हादसे में मोबाइल दुकानदार का लगभग 4 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
- गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जायसवाल मोबाइल एण्ड गिफ्ट सेन्टर में देर रात भीषण आग लग गई.
- आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया.
- क्षेत्रीय लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक पवन जायसवाल और फायर बिग्रेड और स्थानीय पुलिस को दी.
- आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग से दुकान में रखे मोबाइल और गिफ्ट का सामान जलकर खाक हो गया.
- दुकान मालिक के मुताबिक इस हादसे में 4 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है.
रात में बच्चे दुकान को बंद कर घर गए थे.देर रात सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है.अभी हाल में ही दुकान बढ़ाने के लिए बैंक से लोन लिया था.आग से सब कुछ बर्बाद हो गया.
पवन जायसवाल, पीड़ित दुकान मालिक