उन्नाव : दोस्ती नगर गांव में स्थित जनता फायरवर्क्स में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने मिलकर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू तो पा लिया लेकिन बताया कि यह बारुद का ढेर यहां से हटाया जाना चाहिए. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से यह दुकाने नहीं हटाई जा रही हैं, जो एक बड़ी घटना को दावत दे रही हैं.
बारूद के साये में रह रहे लोग
- उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर से चंद कदम दूरी पर स्थित दोस्ती नगर गांव में एक पटाखे की दुकान है, जिसका नाम जनता फायरवर्क्स है.
- आज अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई, जबकि विस्फोट होने के कारण कई घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
- जिस दुकान में आज आग लगी थी, वह बस्ती के अंदर है, जिससे कभी न कभी कोई न कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
- कुछ साल पहले इसी बस्ती के एक दुकानदार की संवेदनहीनता की वजह से आग लग गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
- ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार प्रयास किया है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से यह दुकानें नहीं हटाई जा रही हैं, जो एक बड़ी घटना को दावत दे रही हैं.
दुकानदार का लाइसेंस है. लाइसेंस की जांच की जाएगी अगर कुछ भी कानून के विरुद्ध पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी.
-महेश सिंह, एसडीएम, सदर उन्नाव