उन्नाव : रविवार सुबह जिला अस्पताल परिसर में ताड़ के पेड़ में आग लग गई. इस दौरान आग की लपटें देख पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जिला अस्पताल में लगी आग
- रविवार सुबह जिला अस्पताल परिसर में ताड़ के पेड़ में लगी आग.
- आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
- मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाई.
बताया जा रहा है कि पेड़ के नीचे जमीन पर पड़े कूड़े को जलाया गया था, जिस कारण आग की लपटें पेड़ में लग गईं. आग लगने से करीब दो घंटे तक पर्चा बनाने का काम बंद रहा, इस दौरान मरीज और तीमारदार आग बुझने का इंतजार करते रहे.