उन्नाव: जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर पचिगाहना गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें हारे हुए प्रधान पक्ष से 7 लोग और नवनिर्वाचित प्रधान पक्ष से 3 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हसनगंज मे भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, प्रधान कुसमा सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक ब्रजेश रावत के कहने पर पुलिस उनके पति और बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है. जबकि घटना के वक्त पति अपने घर में थे और लड़का गांव में ही नहीं था.
विधायक के चचेरे भाई के परिवार पर हमला
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर पचिगाहना गांव में रहने वाले क्षेत्रीय विधायक के चचेरे भाई डॉ. रामप्रताप पुत्र ईश्वरी लाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार देर शाम प्रधान पति सत्यनारायण सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध किया तो लाठी-डंडों से मारपीट के साथ जाति सूचक गाली देने लगे. जिसमें भीखा लाल समेत परिवार के 7 लोग घायल हो गए.
विधायक के दबाव में मुकदमा दर्ज करने का आरोप
वहीं, प्रधान कुसमा सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक ब्रजेश रावत के कहने पर पुलिस जबरन मेरे पति सत्य नारायण सिंह को हिरासत में ले लिया है. जबकि मारपीट सर्मथकों के बीच में हुई है. विधायक के दबाव में पुलिस ने एक पक्ष से तहरीर ले ली है. जबकि हमारे पक्ष से घायलों की तहरीर नहीं ली गई है. तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है. वहीं, इस मामले में क्षेत्रीय विधायक से संपर्क नहीं हो पाया.
यह भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में प्रधान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत
8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना थी, जिसमे एक पक्ष से तहरीर मिली है. नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों ने तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.