उन्नावः जिले के दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के चंपा पुरवा का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में लाइव दबंगई की तस्वीरें कैद हुई हैं. जिसमें कई लोग आपस में लाठी-डंडों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.
उन्नाव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे. मारपीट का वीडियो वायरलउन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के चम्पापुरवा में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को उधारी के पैसे मांगना महंगा पड़ गया. उधार का पैसा मांगने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे रण बन गया. इस दौरान दोनों पक्षों से लोग एकत्रित होकर एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच कई लोग आपस में हाथ और डंडों से मारपीट करते दिख रहे हैं. हालांकि किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी. पुलिस ने खुद ही संज्ञान लेकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पैसे के लेनदेन में हुई मारपीट
सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया की पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी. एक पक्ष से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.